शिंदे गुट की नवनिर्वाचित पार्षद मानसी कालोखे के पति मंगेश कालोखे की रायगढ़ जिले के खोपोली शहर में की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई. मंगेश कालोखे अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. यह घटना खोपोली के साईं बाबा नगर इलाके में हुई. बताया जा रहा है कि मंगेश कालोखे अपनी बेटियों को स्कूल छोड़ने के बाद वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन से चार से पांच लोग उतरे. उन्होंने अपनी कार मंगेश की कार के सामने खड़ी कर दी और धारदार हथियारों से उन पर हमला किया.

इस हमले में मंगेश कालोखे की मौके पर ही मौत हो गई. इस हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश होने की आशंका जताई जा रही है. मानसी कालोखे साईं बाबा नगर वार्ड से दूसरी बार निर्वाचित हुई हैं. हाल ही में हुए नगरसेवक चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी देवकर की पत्नी को हराया था. बताया जाता है कि कालोखे और देवकर परिवारों तथा उनकी पार्टियों के बीच पिछले 15-20 वर्षों से विवाद चला आ रहा है. चुनाव परिणाम के दिन भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी.

कैसे हुई वारदात ?

जानकारी के मुताबिक, मंगेश कालोखे अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकले थे. बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद जब वे अपने दोपहिया वाहन से लौट रहे थे, तभी अचानक सामने से एक काली चार पहिया गाड़ी आई. उनका रास्ता रोका गया. इससे पहले कि मंगेश कुछ समझ पाते, तीन से चार हमलावर गाड़ी से उतरे. उनके हाथों में धारदार हथियार थे. कुछ ही सेकंड लगे. वार पर वार. सड़क पर चीखें गूंजने लगीं. मंगेश लहूलुहान होकर गिर पड़े. आसपास मौजूद लोग सकते में थे. किसी की हिम्मत नहीं हुई आगे बढ़ने की. इसके बाद हमलावर गाड़ी में बैठे और फरार हो गए.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

यह सब पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया. कैमरे ने वो देखा, जो बेहद डरावना और बर्बर था. थोड़ी ही देर में खबर पूरे खोपोली में फैल गई. शिवसेना की नव-निर्वाचित पार्षद मानसी कालोखे के पति मंगेश कालोखे की हत्या से शहर में गुस्सा उबलने लगा. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही देर में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और पूरे खोपोली में डर का माहौल बन गया.

खबर पुलिस को दी गई. आनन-फानन में भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा. मंगेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पोस्टमॉर्टम की तैयारी हुई और जांच शुरू. सवाल है कि क्या यह निजी दुश्मनी थी? क्या यह चुनावी रंजिश का नतीजा था? या फिर कोई और साजिश? मंगेश की पत्नी मानसी कालोखे हाल ही में म्युनिसिपल काउंसिल का चुनाव जीतकर पार्षद बनी थीं. शिवसेना कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया.

पुलिस अधीक्षक अचल दलाल ने तेजी दिखाते हुए निर्देश दिया और 8 टीमें गठित की गईं. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, कॉल डिटेल्स निकाली गईं और संदिग्धों पर शिकंजा कसा गया. इस पूरे मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें रविंद्र देवकर, उनका बेटा दर्शन और एक महिला भी शामिल है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m