मुंबई. महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस अपने 162 विधायकों की परेड ग्रैंड हयात होटल में करा रहे हैं. होटल में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, सुप्रिया सुले, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और चरण सिंह सापरा भी मौजूद हैं.

उद्धव ठाकरे व शरद पवार ने विधायकों को संबोधित किया. बैठक में विधायकों को शपथ दिलाई गई. विधायकों को एकजुट रहने की शपथ दिलाई. वहीं बहुमत परीक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को फैसला सुनाएगा. फैसले के पहले तीनों दल की बैठक को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.

इससे पहले शरद पवार कांग्रेस और शिवसेना नेताओं से मुलाकात की. समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी भी यहां पहुंचे हैं. ग्रैंड हयात होटल के अंदर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले काफी सक्रिय दिखी. सुप्रिया सुले एक-एककर खुद हर विधायक के पास गई और उनसे बातचीत की. उद्धव ठाकरे भी शिवसेना विधायकों से मिले.

उद्धव के साथ शिवसेना के कई दूसरे नेताओं का जमावड़ा है. आदित्य ठाकरे भी होटल के अंदर मोर्चा संभालते हुए दिखे हैं होटल ग्रैंड हयात में महा विकास अगाड़ी जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं.