महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज (मंगलवार, 5 अगस्त) दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. पिछले हफ्ते भी एकनाथ शिंदे ने दो दिन का दिल्ली दौरा किया था.
भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले शिवसेना प्रमुख के कुछ सांसदों के साथ बैठक की संभावना है. सूत्रों का कहना है कि शिवसेना सांसदों की दिल्ली में फिर से बैठक हो सकती है.
हाल ही में एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे के बाद इतनी जल्दी फिर से आना लोगोदोबारा दिल्ली जाने से इस दौरे के पीछे के कारणों पर सभी की नजरें टिकी हैं. एकनाथ शिंदे मंगलवार, 5 अगस्त की शाम में दिल्ली के लिए रवाना होंगे और रात करीब 10.00 बजे तक पहुंचेंगे. शिवसेना चीफ के इस दौरे को राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
एकनाथ शिंदे की कई बैठकें
सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे की बुधवार (6 अगस्त) को कई बैठकें होने वाली हैं. शिंदे गुट के सांसदों के साथ एक बैठक है, जिसपर सभी की नजर है. संभावना है कि एकनाथ शिंदे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलें.
उद्धव ठाकरे से पहले एकनाथ शिंदे आए दिल्ली
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे 6-8 अगस्त तक दिल्ली में होंगे. इंडिया अलायंस की बैठक में शामिल होने के लिए वे दिल्ली आ रहे हैं. हालांकि, उनसे एक दिन पहले एकनाथ शिंदे का यह दौरा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. बता दें, उद्धव ठाकरे दिल्ली में अपने सांसदों के साथ बैठक तो करेंगे ही, साथ ही, राहुल गांधी द्वारा आयोजित किए गए लंच में भी शामिल होंगे.
एक हफ्ते पहले भी दिल्ली में थे एकनाथ शिंदे
इससे पहले, पिछले हफ्ते भी एकनाथ शिंदे का दिल्ली दौरा अचानक प्लान हुआ था. माना जा रहा था कि महाराष्ट्र के मंत्रिण्डल में फेरबदल को लेकर वह अमित शाह से मिले थे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक