Maharashtra: महाराष्ट्र में एक बार फिर शिंदे गुट और उद्धव गुट में तकरार शुरू हो गई है. महायुति सरकार की आलोचना को लेकर डिप्टी CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने उद्धव गुट को नसीहत दी है. उन्होनें शिवसेना (Shiv Sena) UBT को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी पार्टी और महायुति की आलोचना करना बंद नहीं करती है, तो उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली पार्टी में मौजूदा 20 में से सिर्फ दो विधायक ही बचेंगे.

नेताजी की जयंती पर बच्चों से मिले PM मोदी: स्टूडेंट्स से पूछा- लंच बॉक्स लाए हो: ‘हंसकर कहा’- मैं खाऊंगा नहीं, बताओ तो सही ; देखें Video

मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे गुरुवार को शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे और उनके गुरु आनंद दिघे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए ‘आनंद आश्रम’ की अपनी यात्रा में पहुंचे थे. इस मौके पर डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा, ”राज्य के लोगों ने पिछले साल के विधानसभा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) को करारा जवाब दिया था और यह उसके लिए आत्मचिंतन करने का समय है.” 

Saif Ali Khan पर हमले का मामला: विपक्ष के आरोप पर सीएम फडणवीस का जवाब, कहा- ‘हमारे लिए बॉलीवुड स्टार और आम आदमी…

एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे की पार्टी पर हमला

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने ये भी कहा, ”पहले दिन से ही विपक्षी महाविकास अघाड़ी (एमवीए), विशेष रूप से सेना (यूबीटी), मेरी और महायुति की आलोचना करती रही है, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया और राज्य के लोगों ने उन्हें करारा जवाब दिया और उन्हें उनकी जगह दिखा दी. अगर ऐसा ही चलता रहा तो वे 20 से शून्य पर आ जाएंगे.”

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक बजट सत्र में होगा पेश! चर्चा के बाद JPC सौंपेगी लोकसभा स्पीकर को रिपोर्ट

उन्होंने कहा, ”विपक्षी दल, खासकर शिवसेना (यूबीटी) के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता हाल के समय में हमारी शिवसेना में शामिल हो गए हैं और यह सिलसिला जारी रहेगा. अन्य राज्यों के कुछ कार्यकर्ता और नेता भी शिवसेना में शामिल हुए हैं और शिवसेना की मांग बढ़ रही है. आने वाले दिनों में शिवसेना अन्य राज्यों में शाखाएं खोलेगी.” 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m