Devendra Fadnavis Meets Mohan Bhagwat: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) का मतदान खत्म हो चुका है। एग्जिट पोल के Poll of Polls और फलौदी सट्टा बाजार ने भी महाराष्ट्र में बीजेपी (BJP) के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने की भविष्यवाणी की है। परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। उससे पहले राज्य में सियासी हलचल अभी से तेज हो गई है। इन सबके बीच बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र पडणवीस ने आज (गुरुवार) आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

Gautam Adani: गौतम अडाणी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, पिछले हफ्ते ही अमेरिका में इन्वेस्टमेंट करने का किया था ऐलान, 20 फीसदी तक गिरे स्टॉक्स

बता दें कि महाराष्ट्र में इस बार वोटिंग प्रतिशत 65 प्रतिशत से अधिक रहा है। राज्य में हुई ज्यादा वोटिंग से बीजेपी उत्साहित है। देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि वोटिंग बढ़ने का फायदा उन्हें ही होगा। बीजेपी और महायुति को फिर से जनता का आशीर्वाद मिलेगा।

Gautam Adani: गौतम अडाणी नये मुसीबत में फंसे, अमेरिका में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए दिए 2236 करोड़ की रिश्वत

महाराष्ट्र के Poll Of Polls में एनडीए को बहुमत

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर आए MATRIZE एग्जिट पोल में एनडीए को 150 से 170 और इंडिया गठबंधन को 110 से 130 सीटों पर जीत मिलती नजर आ रही हैं, जबकि अन्य के खाते में 8 से 10 सीटें जा सकती हैं, चाणक्य Strategies के एग्जिट पोल में एनडीए को 152 से 160, इंडिया गठबंधन को 130 से 138 और अन्य को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं. People’s Pulse के एग्जिट पोल में 175 से 195, इंडिया गठबंधन को 85 से 112 और अन्य को 7 से 12 सीटें मिल सकती हैं. P-Marq के एग्जिट पोल में एनडीए को 137-157, इंडिया गठबंधन को 126-146 और अन्य से 2-8 सीटें मिल सकती हैं. पोल डायरी के एग्जिट पोल में एनडीए को 122 से 186, इंडिया गठबंधन को 69 से 121 और अन्य को 12 से 29 सीटें मिल सकती हैं. इस तरह पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को 147 से 173 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को 104 से 129 सीटें हासिल कर सकती है।

Phalodi Satta Bazar: फलौदी सट्टा बाजार ने बता दिया कौन बनेगा महाराष्ट्र का किंग, अनुमान ने बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी पार्टियों को चौंकाया- Maharashtra Assembly Election Exit Poll 2024

 फलौदी सट्टा बाजार ने भी बीजेपी की नेतृत्व वाली NDA की जीत की भविष्यवाणी की

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) के भी आंकड़े सामने आए हैं। इन आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है। राज्य में बीजेपी को अकेले ही 90 से 95 सीटें मिल सकती है। बीजेपी के बाद उसकी गठबंधन सहयोगी शिवसेना (शिंदे गुट) पार्टी को 36 से 40 सीटें मिल सकती हैं। महायुति गठबंधन में ही शामिल तीसरे दल एनसीपी (अजित गुट) 12 से 16 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। फलौदी सट्टा बाजार की मानें तो महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन 142-151 सीटों पर जीत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है।

Maharashtra-Jharkhand Election Exit Poll 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में ये दो एग्जिट पोल ने बढ़ाई BJP की टेंशन, सच साबित हुए तो INDIA Alliance की बल्ले बल्ले

बीकानेर सट्टा बाजार और महादेव ऑनलाइन सट्टा बाजार के आंकड़े

फलौदी सट्टा बाजार से अलग बीकानेर सट्टा बाजार और महादेव ऑनलाइन सट्टा बाजार ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामों पर कुछ अनुमान लगाया है। इसमें भी भाजपा की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन को बहुमत मिलने की बात है। कुल मिलाकर महायुति की सरकार बन रही है। इन दोनों सट्टा बाजार में ये भी कहा गया है कि महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच बहुत कम सीटों का अंतर होगा। इसके अलावा राज्य में निर्दलीय और छोटी पार्टियां भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H