Maharashtra New CM News: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और सरकार बनाने को लेकर पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया है। पहले मुंबई में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को मुख्यमंत्री चुन लिया गया। वहीं दोपहर 3:30 बजे महायुति के नेता ( देवेन्द्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार) ने राज्यभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को सरकार बनाने का दावा पेश किया। देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार एकसाथ एक ही कार में राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान​​​​​​ भाजपा के ऑब्जर्वर्स विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद थे।

Devendra Fadnavis: The Boss Of Maharashtra… इंदिरा गांधी के नाम पर था स्कूल इसलिए छोड़ा, 22 की उम्र में सबसे युवा मेयर, 44 की उम्र में बने महाराष्ट्र के दूसरे यंगेस्ट सीएम, पीएम मोदी और RSS के पसंदीदा, जानें देवेंद्र फडणवीस के बारे में सबकुछ

कल (5 दिसंबर) शपथग्रहण होगा। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कल 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा। शिवसेना नेता ने फडणवीस के नाम के ऐलान के बाद कहा कि 2 डिप्टी सीएम भी कल ही शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे।

Maharashtra Cabinet Ministers List: सीएम चेहरे पर मुहर लगते ही महाराष्ट्र कैबिनेट की आ गई पूरी लिस्ट, कल महायुति के 31 नेता ले सकते हैं मंत्रिपद की शपथ, देखें पूरी लिस्ट, इधर शपथ ग्रहण का इन्विटेशन कार्ड भी सामने आया

इससे पहले सुबह 11 बजे बीजेपी कोर कमेटी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने पर मुहर लगाई। फिर बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसी के साथ ही उनके सीएम बनने पर मुहर लग गई।

बड़ी खबरः देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में लगी मुहर, आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज

5 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले समारोह की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। सोमवार को वो दक्षिण मुंबई स्थित समारोह स्थल भी पहुंचे थे। उन्होंने कहा था, पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के अन्य बड़े नेता भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

सीएम बनने के 7 दिन के अंदर ही हेमंत सोरेन को लगा झटका, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लोअर कोर्ट ने लिया एक्शन तो भागकर पहुंचे झारखंड हाईकोर्ट

महाराष्ट्र CM के शपथ ग्रहण का इन्विटेशन कार्ड भी सामने आया

इधर महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण पत्र राज्य सरकार ने जारी किया है। इस निमंत्रण पत्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम लिखा हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H