Maharastra: पुणे में Deputy CM अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार से जुड़े जमीन घोटाले मामले में दूसरी गिरफ्तारी हुई है. रविवार को Revenue Department के उपनिबंधक रविन्द्र तारु को गिरफ्तार कर लिया गया है.वह करीब 2 महीने से फरार चल रहा था. इस मामले में निलंबित तहसीलदार सूर्यकांत येवले, रवींद्र तारू समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. . आरोप है कि रविन्द्र चारु ने ही पार्थ पवार की अमीडिया कंपनी को 1800 करोड़ की जमीन 267 करोड़ में रजिस्टर्ड करके दी थी. रविन्द्र ने कानून का उल्लंघन कर stamp duty भी माफ की थी.6 September को पुणे पुलिस ने बावधन थाने में स्टांप शुल्क चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में जमीन बेचने वाले शीतल तेजवानी, अमीडिया कंपनी में पार्थ पवार के पार्टनर और चाचा दिग्विजय पाटिल और सह-सब-रजिस्ट्रार रवींद्र तारू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. शीतल तेजवानी की गिरफ्तारी के बाद अब सब-रजिस्ट्रार रवींद्र तारू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में अन्य आरोपी की भी गिरफ्तारी की जाएगी.
अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने अपनी एमेडिया कंपनी के जरिए कोरेगांव पार्क में 40 एकड़ जमीन का लेन-देन किया गया था. 267 करोड़ रुपये के लेन-देन में सिर्फ 500 रुपये की स्टांप ड्यूटी वसूले जाने की भ्रांति के साथ-साथ कई और आपत्तियां भी उठ रही हैं. यह मिलीभगत करके सरकार की 5 करोड़ 89 लाख 31 हजार 800 रुपये की स्टांप ड्यूटी का गबन करने का मामला है. वैसे जब मामला मीडिया में आया तो जमकर बवाल हुआ.
इस मामले में पार्थ पवार के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. ममाले में सिर्फ जमीन बेचने वाले शीतल तेजवानी, अमीडिया कंपनी में पार्थ पवार के पार्टनर दिग्विजय पाटिल और सह-सब-रजिस्ट्रार रवींद्र तारू के खिलाफ ही केस दर्ज किया गया था. इनमें से दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि पार्थ पवार के पार्टनर दिग्विजय पाटिल की गिरफ्तारी होगी या नहीं. इस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


