Eknath Shinde: महाराष्ट्र (Maharashtra) के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की तबीयत (Eknath Shinde Health) फिर बिगड़ गई है। शिंदे को ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की पूरी जांच करने की सलाह दी है। शिंदे की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ने पर महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री (maharashtra new cm) को लेकर सस्पेंस और बढ़ गया है क्योंकि दोपहर 3 बजे महायुति की बड़ी बैठक होनी थी।

Boycott Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बीच भारत में ‘बॉयकॉट बांग्लादेश मूवमेंट’ शुरू, इस राज्य के अस्पताल, होटल-रेस्तरां में बांग्लादेशियों की नो एंट्री

इससे पहले भी एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद वो सतारा के अपने गांव चले गए थे। इसके बाद से ही उनका इलाज जारी है।

5 MBBS Student Died: 5 एमबीबीएस छात्रों की सड़क हादसे में मौत, बस से टकराने के बाद कार के उड़ गए परखच्चे, कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया

डॉक्टरों ने एकनाथ शिंदे को स्वास्थ्य की पूरी जांच की सलाह दी है. उनकी WBC (व्हाइट ब्लड सेल्स) कम हो गई है। उनका डेंगू, मलेरिया टेस्ट नेगेटिव आया है। अब उन्हें शरीर की जांच कराने के लिए जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महाराष्ट्र में ‘महाटेंशन’ के बीच एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे BJP के संकटमोचक, इधर NCP नेता बोले-‘वो चैप्टर अब बंद हो गया है…’,

कई विधायक शिंदे को देखने पहुंचे

शिंदे गुट के कई विधायक अपने नेता को देखने ठाणे आ रहे हैं। कर्जत विधायक महेंद्र थोर्वे एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित आवास पर पहुंचे थे। शिवसेना नेता भरत गोगवले भी एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे थे. इस मौके पर भरत गोगवले ने सांसद श्रीकांत शिंदे से मुलाकात की थी। उधर, गुलाबराव पाटिल और संजय शिरसाट ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से मुलाकात की है।

Priyanka Chaturvedi: ‘बारात है पर दूल्हा नहीं, कोई नाराज फूफा की तरह मुंह फुलाए हुए है….’, महाराष्ट्र में सरकार के सस्पेंस पर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी

बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव (maharashtra election) के नतीजे आए 10 दिन हो चुके है लेकिन सरकार गठन और सीएम चेहरे को लेकर महायुति (MahaYuti) के पार्टियों के बीच एक राय नहीं बन पाई है। शिवसेना (ShivSena) चीफ एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) बीजेपी (BJP) के लिए राहों में कांटे हो रहे हैं। 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है लेकिन इससे पहले कयासों का दौर जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H