Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Vidhan Sabha Chunav) के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। महाराष्ट्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Maharashtra Chief Electoral Officer) के अनुसार 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 7,995 उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) के पास दाखिल किए हैं। मंगलवार (29 अक्टूबर) को नामांकन दाखिल करने की आखिरी डेट थी।
बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुई, जो 29 अक्टूबर को समाप्त हुई। नामांकन पत्रों का सत्यापन और जांच 30 अक्टूबर को होगा और उम्मीदवार चार नवंबर को दोपहर तीन बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।
कंगना रनौत को हुई ये गंभीर बीमारी? जानें इसके लक्षण और बचाव का तरीका- Asperger syndrome
महायुति गठबंधन में बीजेपी 148 तो शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 80 सीटों पर लड़ रही
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी 148 सीट पर चुनाव लड़ रही है। जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी ने 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पांच सीट महायुति के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि दो सीटों पर कोई फैसला नहीं लिया गया।
महा विकास आघाड़ी में कांग्रेस 103 सीट पर लड़ रही चुनाव
वहीं विपक्षी महा विकास आघाड़ी में कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है। जबकि उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (यूबीटी) 89 और एनसीपी (एसपी) 87 सीट पर चुनाव लड़ रही है। छह सीट एमवीए के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि तीन विधानसभा सीट पर कोई स्पष्टता नहीं है।
AIMIM ने 14 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कुल 14 उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
बीजेपी ने आठ और कांग्रेस ने पांच मौजूदा विधायकों का टिकट काटा
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। सत्ता पर काबिज बीजेपी ने अपने आठ मौजूदा विधायकों को टिकट काटा है। जबकि कांग्रेस ने पांच मौजूदा विधायकों का टिकट नहीं दिया है। अजित पवार और शरद पवार ने अपनी पार्टी के दो-दो मौजूदा विधायकों को इस बार मैदान में नहीं उतारा है। सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने दो विधायकों को छोड़कर लगभग सभी विधायकों को फिर से मैदान में उतारा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें