Asaduddin Owaisi Attack On Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग में शब्दों की मर्यादा तार-तार हो रही है। महाराष्ट्र चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब बोली तू-तड़ाक तक पहुंच गई है। एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर पलटवार किया है। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि ‘ऐ देवेंद्र फडणवीस, तुम मेरी जुबान का मुकाबला नहीं कर सकते, तुम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मिलकर बैठ गए, फिर भी मेरी जुबान का मुकाबला नहीं कर सकते।

CJI Sanjiv Khanna Oath: जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के 51वें सीजेआई, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ, छह महीने के कार्यकाल में देंगे कई सुप्रीम निर्णय

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, “फडणवीस बोले कि ऐ ओवैसी, वो बोले कि वोट जिहाद औ धर्मयुद्ध, हम चुनाव आयोग से पूछना चाहते हैं कि क्या ये बयान कानून के मुताबिक है या उसके खिलाफ है। इलेक्शन कमीशन को इसका जवाब देना चाहिए। ओवैसी ने कहा कि मेरा नाम लेकर जिहाद और धर्मयुद्ध का नाम लिया जा रहा है। क्या ये इलेक्शन कमीशन के कानून के खिलाफ नहीं है। क्या ये आदर्श चुनाव आचार संहिता के खिलाफ नहीं है। क्या इलेक्शन कमीशन को इस पर कार्यवाई नहीं करना चाहिए।

Sri Lankan Airlines Video: श्रीलंकन एयरलाइंस के विज्ञापन में हमारा ‘रामायण’, पांच मिनट के वीडियो को देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

AIMIM चीफ ने देवेंद्र फडणवीस पर विधायकों को खरीदने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “देवेंद्र फडणवीस तुमने कई विधायकों को खरीद लिया, इसे चोरी बोला जाए या डकैती बोला जाए। महाराष्ट्र का प्रोजेक्ट गुजरात क्यों जाने दिया पीएम मोदी से डर गया क्या, जुबान से मनोज जरांगे पाटिल का नाम निकलेगा क्या, तुम्हारी जुबान लड़खड़ा जाएगी।

Jharkhand Election Survey: झारखंड में मतदान से पहले आ गया सर्वे… NDA या इंडिया अलांयस में किसकी बनेगी सरकार? रिजल्ट देखकर यकीन नहीं होगा

हमारे पूर्वज अंग्रेजों से लड़े थे, आपके पूर्वजों ने प्रेम पत्र लिखे’

ओवैसी ने भाजपा द्वारा श्रद्धेय माने जाने वाले हिंदुत्व विचारकों पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि फडणवीस के (वैचारिक) पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के बजाय उन्हें ‘प्रेम पत्र’ लिखे थे। फडणवीस ने 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए शनिवार को कहा था कि ‘वोट जिहाद’ का जवाब मतों के ‘धर्मयुद्ध’ से दिया जाना चाहिए।

Maharashtra Election Survey: महाराष्ट्र चुनाव सर्वे के नतीजे ने चौंकाया, ‘महायुति’ की होगी वापसी या MVA के साथ हरियाणा की तरह होगा ‘खेला’? देखें परिणाम

ओवैसी ने चुनाव में एआईएमआईएम उम्मीदवार इम्तियाज जलील (औरंगाबाद पूर्व) और नासिर सिद्दीकी (औरंगाबाद मध्य) के समर्थन में छत्रपति संभाजीनगर के जिंसी इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद किया था और फडणवीस अब हमें जिहाद के बारे में सिखा रहे हैं। नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस मिलकर भी मुझे बहस में नहीं हरा सकते।’ ओवैसी ने कहा कि ‘धर्मयुद्ध-जिहाद’ संबंधी टिप्पणी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

कांग्रेस का बड़ा एक्शन, कई दिग्गजों समेत 28 बागी उम्मीदवारों को पार्टी से किया निष्कासित, देखें सूची- Congress Expelled 28 of its Leaders

क्या बोले थे देवेंद्र फडणवीस?
बता दें कि छत्रपति संभाजी नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम फडणवीस ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा था, “वोट जिहाद का जवाब धर्मयुद्ध से देना होगा। उन्होंने कहा था, “सुन लो ओवैसी, छत्रपती संभाजीनगर का किसी का बाप भी पैदा हुआ तो नाम नहीं बदल सकता। फडणवीस ने कहा, “एआईएमआईएम की एक महिला ने कहा कि कौन संभाजी, कैसै यहां संभाजी नगर हो गया। देश धरम पर मिटने वाला, शेर शिवा का छावा था.महा पराक्रमी परम प्रतापी, एक ही शंभू राजा था।

Tantrik Raped Woman: झाड़फूंक कराने आई महिला के पति को तांत्रिक ने भेजा बाथरूम, उसके बाद कुंडी लगाकर लूट ली आबरू

महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव

बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

BJP Sankalp Patra: महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए, 25 लाख नई नौकरियां, किसानों से कर्ज माफी का वादा…, महाराष्ट्र बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ अमित शाह ने जारी किया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H