Maharashtra Congress Candidate List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट गुरुवार देर रात जारी कर दी। महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीटों के समझौते के तहत कांग्रेस को 85 सीटें मिली हैं। इसमें से पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 5 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। 5 एसटी और 3 एससी उम्मीदवार हैं।

लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग पर बिश्नोई समाज नाराज, क्षत्रिय करणी सेना अध्यक्ष पर किया बड़ा ऐलान, बोला- ‘वो अकेला नहीं है, उसके साथ…’

कांग्रेस के महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले को साकोली सीट से टिकट दिया गया है। पृथ्वीराज चव्हाण को कराड साउथ सीट से टिकट दिया है। वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ प्रफुल गुडधे को मैदान में उतारा है। अमरावती से सुनील देशमुख को अपना उम्मीदवार बनाया है।

‘भारत मुझे मार डालेगा, मौत माथे पर लिखी है…,’ खालिस्तानी आतंकी पन्नू को सताया मौत का खौफ- Gurpatwant Singh Pannu

इसके अलावे लिस्ट में नागपुर नॉर्थ से नितिन राउत, लातूर सिटी से अमित देशमुख, लातूर रूरल से धीरज देशमुख, संगमनेर से बालासाहब थोराट, मलाड वेस्ट से असलम शेख़, चांदीवली से आरिफ़ नसीम ख़ान, धारावी से ज्योति गायकवाड़, नागपुर सेंट्रल से बंटी शेलके और नागपुर वेस्ट से विकास ठाकरे जैसे बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।

जस्टिन ट्रूडो अपने ही देश में बने हंसी के पात्रः संसद में कनाडाई पीएम की इंग्लिश का जमकर उड़ा मजाक, विपक्षी नेताओं ने लगाई क्लास- Justin Trudeau

धामनगांव रेलवे सीट से वीरेंद्र जगताप को पार्टी ने टिकट दिया है. अमरावती सीट से सुनील देशमुख मैदान में उतरे हैं. तेओसा विधानसभा सीट यशोमति ठाकुर को टिकट मिला है।

MVA अलांयस के पार्टियों ने इतने प्रत्याशी घोषित किए

बता दें कि NCP शरद, कांग्रेस-शिवसेना उद्धव के साथ महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन का हिस्सा हैं। MVA की इन बड़ी पार्टियों ने अबतक 158 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इसमें शिवसेना उद्धव के 65 नाम और एनसीपी शरद के 45 नाम शामिल हैं।

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट का शरद पवार को झटका, अजित पवार को ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करने से रोक लगाने से किया इंकार

तीनों दलों के बीच अब तक 255 सीटों का बंटवारा

बता दें कि एमवीएम में सीट शेयरिंग के अभी तक के समझौते के मुताबिक, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की पार्टी की तरह ही कांग्रेस को भी 85 सीटें मिली हैं. इस तरह से तीनों घटक दलों के बीच 255 सीटों पर समझौता हो चुका है। सीट शेयरिंग के तहत तीनों दल 270 सीटों पर लड़ेंगे। यानी अभी 15 सीटों पर फैसला बाकी है. 270 के बाद बची हुई 18 सीटें अन्य सहयोगी दलों के बीच बांटी जाएंगी। महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं।

Cyclone Dana: 120 KM की रफ्तार से धमरा पोर्ट के नजदीक टकराया साइक्लोन दाना, ओडिशा-पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं के साथ हो रही मूसलाधार बारिश, पेड़ और सड़कों पर लगे बिजली के खंभे उखड़े, देखें वीडियो

महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?

बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

‘लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे: भीम सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती, कहा- गृहमंत्री इजाजत दें तो 2 घंटे 4 मिनट के अंदर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H