Dispute in MVA Over CM Face: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) खत्म हो चुका है। परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। उससे पहले राज्य में सियासी हलचल अभी से तेज हो गई है। इन सबके बीच नतीजों से पहले ही महाविकास अघाड़ी (MahaVikas Aghadi) में CM पर सिर फुटव्वल शुरू हो गया है। शनिवार को घोषित होने वाले नतीजों से पहले कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने राज्य में इंडिया अलांयस की सरकार आने पर, जहां कांग्रेस से सीएम होने की बात कही। वहीं शिवसेना (Shiv Sena) यूबीटी नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने इसे सिरे से नकार दिया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि नई सरकार में सीएम कांग्रेस का होगा। वहीं गठबंधन के सहयोगी और शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने पटोले के बयान पर कहा कि It Is Impossible (यह असंभव है। हम इसे नहीं मानेंगे।
नाना पटोले ने कहा, ‘महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में ही अघाडी की सरकार बनेगी.राज्य में कांग्रेस के सबसे ज्यादा विधायक चुने जाएंगे। अघाडी की सरकार बनेगी। उनके इस बयान को संजय राउत ने खारिज करते हुए कहा, ‘हम नहीं मानेंगे। कोई नहीं मानेगा। हम लोग बैठकर तय करेंगे। अघाडी सरकार बाद में बैठकर तय करेगी। अगर नाना पटोले को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खरगे ने कहा हो कि आप सीएम बनेंगे तो उनको ऐलान करना चाहिए।
Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस ने RSS चीफ मोहन भागवत से की मुलाकात, जीत को लेकर किया ये दावा
महाराष्ट्र में महायुति और MVA के बीच जंग
बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति (भाजपा, शिंदे गुट, अजित गुट ) और महाविकास अघाड़ी (उद्धव गुट, शरद गुट और कांग्रेस) के बीच कड़ी टक्कर है। महायुति गठबंधन में भाजपा 149 सीटों पर, शिवसेना 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, एमवीए में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने 86 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. महाराष्ट्र के रण में 4,136 उम्मीदवार मैदान में थे।
महाराष्ट्र के Poll Of Polls में एनडीए को बहुमत
महाराष्ट्र की 288 सीटों पर आए MATRIZE एग्जिट पोल में एनडीए को 150 से 170 और इंडिया गठबंधन को 110 से 130 सीटों पर जीत मिलती नजर आ रही हैं, जबकि अन्य के खाते में 8 से 10 सीटें जा सकती हैं, चाणक्य Strategies के एग्जिट पोल में एनडीए को 152 से 160, इंडिया गठबंधन को 130 से 138 और अन्य को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं. People’s Pulse के एग्जिट पोल में 175 से 195, इंडिया गठबंधन को 85 से 112 और अन्य को 7 से 12 सीटें मिल सकती हैं. P-Marq के एग्जिट पोल में एनडीए को 137-157, इंडिया गठबंधन को 126-146 और अन्य से 2-8 सीटें मिल सकती हैं. पोल डायरी के एग्जिट पोल में एनडीए को 122 से 186, इंडिया गठबंधन को 69 से 121 और अन्य को 12 से 29 सीटें मिल सकती हैं. इस तरह पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को 147 से 173 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को 104 से 129 सीटें हासिल कर सकती है।
फलौदी सट्टा बाजार ने भी बीजेपी की नेतृत्व वाली NDA की जीत की भविष्यवाणी की
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) के भी आंकड़े सामने आए हैं। इन आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है। राज्य में बीजेपी को अकेले ही 90 से 95 सीटें मिल सकती है। बीजेपी के बाद उसकी गठबंधन सहयोगी शिवसेना (शिंदे गुट) पार्टी को 36 से 40 सीटें मिल सकती हैं। महायुति गठबंधन में ही शामिल तीसरे दल एनसीपी (अजित गुट) 12 से 16 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। फलौदी सट्टा बाजार की मानें तो महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन 142-151 सीटों पर जीत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें