Sharad Pawar: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election) के मतदान को 22 दिन से भी कम समय रह गया है। सभी दल अपने तरीके से आम जनता को साधने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसी बीच शरद पवार के नेतृत्व वाली NCP के भीतर आंतरिक कलह अब खुलकर बाहर आ गई है। चुनावी घोषणा पत्र को लेकर रविवार (27 अक्टूबर) को पार्टी के दो बड़े नेता जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) और पार्टी के राज्य अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष यूनुस शेख (Yunus Shaikh) आपस में भिड़ गए। इसका वीडियो अब सामने आया है।

साउथ सुपरस्टार विजय की राजनीति में एंट्रीः पहली रैली में तलवार, संविधान, गीता, कुरान और दो दुश्मनों के नाम… के साथ बता दिया अपना रोडमैप- Actor Vijay

यूनुस शेख ने कहा कि जितेंद्र आव्हाड के साथ मेरी अब तक करीब चार बार झड़प हो चुकी है, लेकिन मैं हमेशा अपने समुदाय और मुंब्रा के विकास के लिए पीछे हट जाता हूं। रविवार (27 अक्टूबर) को भी पार्टी के चुनावी घोषणापत्र को लेकर हाथापाई की नौबत आ गई। यूनुस शेख ने कहा, “मेरी निराशा शरद पवार से नहीं बल्कि पार्टी के अल्पसंख्यक अध्यक्ष शमीम खान से थी और आगे भी रहेगी।

PM Modi-Pedro Sanchez Road Show: वडोदरा में पीएम मोदी और स्पेनिश पीएम पेड्रो सांचेज का रोड शो, दोनों ने टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया, मोदी बोले- पॉसिबिलिटी को प्रॉस्पैरिटी में बदलने के लिए सही पार्टनरशिप जरूरी

यूनुस शेख ने कहा कि चुनाव के कारण हम शांत हैं और लोगों के लिए काम करेंगे, लेकिन शमीम खान के साथ मेरा विवाद अभी शुरू हुआ है। जितेंद्र आव्हाड ने आश्वासन दिया है कि एक नई किताब जारी की जाएगी। जितेंद्र आव्हाड के साथ मेरी अब तक करीब चार बार झड़प हो चुकी है, लेकिन मैं हमेशा अपने समुदाय और मुंब्रा के विकास के लिए उनके अच्छे काम के बारे में सोचकर पीछे हट जाता हूं। जितेंद्र आव्हाड से भिड़ंत के बाद यूनुस शेख प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘आव्हाड तुझसे बैर नहीं, शमीम तेरी खैर नहीं’ का नारा भी दिया।

Census in India: देश में 2025 से शुरू होगी जनगणना, आपका संप्रदाय पूछेगी सरकार

पूरा खेल मुंब्रा-कलवा विधानसभा सीट को लेकर

बता दें मुंब्रा-कलवा विधानसभा सीट एक मुस्लिम बहुल सीट है। एनसीपी (शरद पवार गुट) के अल्पसंख्यक अध्यक्ष शमीम खान और उपाध्यक्ष यूनुस शेख के बीच विवाद चल रहा है। ऐसे में पार्टी को इस बात का डर सताने लगा है कि इसका नुकसान पार्टी को चुनाव में हो सकता है। इस वजह से जितेंद्र को बीच मैदान में उतरना पड़ा, जिसके बाद यूनुस शेख से झड़प हो गई।

महाविकास नहीं ‘महायुद्ध’ गठबंधन कहिएः उद्धव ठाकरे गुट के प्रत्याशी के सामने कांग्रेस ने उतारा अपना उम्मीदवार, Maha Vikas Aghadi के पार्टियों में ही फाइट

जितेंद्र आव्हाड पिछले दो बार से दर्ज कर रहे जीत

मुंब्रा-कलवा विधानसभा सीट पर पिछले दो चुनावों से एनसीपी का कब्जा रहा है। 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी (शरद पवार) के जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने जीत दर्ज की है। इस बार पार्टी के अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष यूनुस शेख ने उनका समर्थन किया है, लेकिन पार्टी के अल्पसंख्यक अध्यक्ष शमीम खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

दिवाली से पहले दिल्ली ‘धुंआ-धुंआ’: हवा में घुला जहर, लोगों का घुटने लगा दम, खतरनाक श्रेणी में पहुंचा AQI- Delhi Air Pollution Update

इधर उद्धव ठाकरे गुट के प्रत्याशी के सामने कांग्रेस ने उतारा अपना उम्मीदवार

महाविकास अघाड़ी के पार्टियों के बीच सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। सीट शेयरिंग को लेकर चल रहे किचकिच के बीच गठबंधन की पार्टियां अभ अपने ही सहयोगी पार्टियों के कैंडिडेट के खिलाफ उम्मीदवार उतार रहे हैं। सोलापुर साउथ विधानसभा सीट (Solapur South Assembly constituency) से उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना (Shiv Sena UBT) के बाद अब कांग्रेस (Congress) ने भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि मुंबई की करीब 5 सीटों पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस के उम्मीदवार आमने-सामने हो सकते हैं। इन पांच सीटों मेंवर्सोवा, बायकला, वडाला, घाटकोपर वेस्ट, बांद्रे ईस्ट और मूलुंड शामिल हैं।

‘पीएम मोदी…चुटकी में खत्म करा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध’, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की प्रधानमंत्री की तारीफ- Volodymyr Zelenskyy On PM Modi

महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?

बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

‘लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे: भीम सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती, कहा- गृहमंत्री इजाजत दें तो 2 घंटे 4 मिनट के अंदर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H