Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र की सियासत में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच हुई सियासी लड़ाई में महायुति अपने प्रतिद्वंदी महाविकास अघाड़ी पर फिर भारी पड़ गया. नतीजन एक बार फिर महायुति सत्ता की कुर्सी में काबिज होगी और महा विकास अघाड़ी को 5 साल और इंतजार करना होगा. 288 विधानसभा वाले महाराष्ट्र में 15 ऐसी सीटें थीं, जिन पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं. इन 15 सीटों पर दिग्गज नेता मैदान पर थे. जिनमें से कई नेता अपनी साख बचाने में कामयाब रहे, लेकिन कुछ नेताओं को हार का स्वाद भी चखना पड़ा. आइए जानते हैं 15 हॉट सीटों का हाल जहां कौन किस पर पड़ा भारी…

इन 15 सीटों पर सभी की निगाहें

कोपड़ी-पचखड़ी

कोपड़ी-पचखड़ी पर सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना (उद्धव गुट) के केदार दिघे के बीच सीधी फाइट थी. जहां सीएम शिंदे ने रिकार्ड तोड़ जीत दर्ज की. एकनाथ शिंदे ने 120717 वोटों से जीत हासिल की है.

नागपुर दक्षिण-पश्चिम

महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से उम्‍मीदवार थे. उनका सामना कांग्रेस ने प्रफुल्‍ल विनोदराव गुडाधे से था. जहां देवेंद्र फडणवीस ने 39 हजार 211 से वोटों से जीत दर्ज की.

बारामती

बारामती विधानसभा सीट पर NCP नेता अजित पवार जीत गए हैं. अजित पवार को 19,6640 वोट मिले हैं. उन्होंने NCP (शरद गुट) के युगेंद्र पवार को हराया. युगेंद्र पवार को 80458 वोट मिले.

मुंबादेवी

मुंबादेवी सीट पर शिवसेना (शिंदे गुट) शाइना एनसी और कांग्रेस के अमीन पटेल के बीच मुकाबला था. इस सीट पर अमीन पटेल ने 34844 वोटों से जीत दर्ज की है.

वर्ली

वर्ली विधानसभा सीट पर शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने बड़ी जीत दर्ज की है. आदित्य ने 8801 वोट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा को हराया है.

मानाखुर्द शिवाजी नगर

मानाखुर्द शिवाजी नगर सीट पर एनसीपी (अजित गुट) के नवाब मलिक और सपा के अबू आजमी के बीच सीधी फाइट थी. जहां सपा के अबू आजमी ने नवाब मलिक को 12753 वोटों से हरा दिया है.

बांद्रा पूर्व

बांद्रा पूर्व सीट पर एनसीपी (अजित गुट) के जीशान सिद्दकी और शिवसेना (उद्धव गुट) के वरुण सरदेसाई के बीच टक्कर देखने को मिली. इस सीट पर बाबा शिद्दकी के बेटे जीशान सिद्दकी को हार का सामना करना पड़ा है. वरुण सरदेसाई ने 11365 वोटों से जीत हासिल की है.

साकोली

साकोली सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी फाइट देखने को मिली. इस सीट पर कांग्रेस के नाना पटोले औऱ बीजेपी के अविनाश ब्रम्हणकर आमने-सामने थे. इस सीट पर अविनाश ब्रम्हणकर ने 658 वोटों से करीबी जीत दर्ज की है.

माहिम

माहिम सीट पर मनसे के अमित ठाकरे और शिवसेना (उद्धव गुट) के सदा सरवरणकर के बीच करारी फाइट देखने को मिली है. इस सीट पर शिवसेना (उद्धव गुट) के सदा सरवरणकर ने 1316 वोटों से जीत दर्ज की है.

अणुशक्ति नगर

प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में से एक अणुशक्ति नगर सीट पर नवाब मलिक की बेटी एनसीपी (अजित गुट) की सना मलिक ने एनसीपी (शरद गुट) के फहाद अहमद को 3378 वोटों से मात दी है.

दिंडोशी

दिंडोशी सीट पर शिवसेना (उद्धव गुट) और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच टक्कर देखने को मिली. संजय निरुपम और सुनील प्रभु आमने-सामने थे. जहां शिवसेना (उद्धव गुट) के सुनील प्रभु ने 6058 वोटों से जीत दर्ज की है.

येवला

येवला सीट पर कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल की मणिकराव शिंदे के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि, अंत में छगन फुजबल ने 26400 वोटों से जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ ही छगन भुजबल ने जीत का चौका लगाया है.

कराड़ दक्षिण

कराड़ दक्षिण सीट पर कांग्रेस से पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण और भाजपा से अतुलबाबा भोसले आमने-सामने थे. इस सीट बड़ा उलटफेर देखने को मिला. पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण अपनी सीट बचाने में नाकमयाब हुए हैं. भाजपा के अतुलबाबा भोसले ने 39355 वोट से जीत दर्ज की है.

कणकवली

कणकवली सीट पर नतीजे आ चुके हैं. इस सीट पर भाजपा के नीतेश राणे ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. नीतेश राणे ने शिवसेना यूबीटी के संदेश पारकर को मात दी है. उन्होंने संदेश पारकर को 58007 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया है.