Maharashtra Election Result Live: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। शुरूआती एक घंटे की मतगणना में महायुति (mahayuti) ने 127 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं महाअघाड़ी भी NDA गठबंधन को कड़ी टक्कर दे रही है। महाविकास अघाड़ी (mahavikas aghadi) 115 सीटों पर आगे चल रही है। CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis)-अजित पवार (Ajit Pawar) अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं।

Maharashtra Election Result Live: बैलेट पेपर की गिनती में NDA 105 सीटों और INDIA Alliance 70 सीटों पर आगे, बीजेपी मुख्यालय में छनने लगी जलेबी

देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से 2500 वोटों से आगे चल रहे हैं। कोपरी-पचपखड़ी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना (उद्धव गुट) उम्मीदवार केदार दिघे से आगे चल रहे हैं। वहीं वहीं बारामती विधानसभा सीट से उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपने भतीजे और एनसीपी (शरद गुट) उम्मीदवार युगेंद्र पवार से आगे चल रहे हैं। उधर, बांद्रा पूर्व से जीशान सिद्दीकी आगे हैं।

Wayanad By-Election Result 2024 Live: वायनाड से चुनावी पारी में प्रियंका गांधी का क्या है हाल, रुझानों में आगे या पीछे?

 छगन भुजबल चल रहे आगे

महाराष्ट्र में पोस्टल वोटों की गिनती में येवला से एनसीपी अजित पवार के छगन भुजबल आगे चल रहे हैं, मालेगांव में शिव सेना ठाकरे के अद्वय हिरे आगे चल रहे हैं, यहां से शिव सेना शिंदे के दादा भुसे पीछे चल रहे हैं। सिंनर में अजित पवार वाली एनसीपी के माणिकराव कोकाटे आगे चल रहे हैं। जबकि एनसीपी एसपी उदय सांगले पीछे चल रहे हैं। बारामती सीट पर शुरुआती रुझानों में अजित पवार को भतीजे योगेन्द्र पवार पर बढ़त मिलती दिख रही है।

हॉट सीट पर पारा हाईः महाराष्ट्र की 15 सीटों पर टिकी हैं सभी की निगाहें, चंदे घंटों में होगा दिग्गजों के भविष्य का फैसला

एनसीपी एसपी के रोहित पवार आगे

अहमदनगर में कर्जत जामखेड सीट पर पोस्टल बैलेट में रोहित पवार आगे चल रहे हैं, रोहित पवार एनसीपी शरद पवार से चुनाव लड़ रहे हैं। महाराष्ट्र की बागलान सीट पर शरद पवार की नेशनलिस्ट पार्टी की दीपिका चव्हाण आगे चल रही हैं। यहां बीजेपी के दिलीप बोरसे पीछे चल रहे हैं। महाराष्ट्र के रुझानों में वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं।

West Bengal By-Election Result Live : बंगाल के 6 विधानसभा केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू,टीएमसी आगे

कौन कहां से आगे 

  • शिवड़ी विधानसभा सीट UBT के अजय चौधरी आगे। मनसे के बाला नांदगांवकर पीछे। इस सीट पर भाजपा ने मनसे को समर्थन दिया है
  • घाटकोपर पूर्व से भाजपा के पराग शाह आगे।
  • भोकर से भाजपा प्रत्याशी और अशोक चव्हाण की बेटी आगे।
  • बोरिवली से भाजपा के संजय उपाध्याय आगे।

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H