Maharashtra Election Result Live: महाराष्ट्र में पहला रुझान आ गया है। बैलेट पेपर की गिनती में NDA 105 सीटों और INDIA Alliance 70 सीटों पर आगे चल रही है। देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। माहिम विधानसभा सीट से राज ठाकरे के बेटे और मनसे उम्मीदवार अमित ठाकरे आगे चल रहे हैं। वहीं बारामती विधानसभा सीट से उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपने भतीजे और एनसीपी (शरद गुट) उम्मीदवार युगेंद्र पवार से आगे चल रहे हैं। उधर, बांद्रा पूर्व से जीशान सिद्दीकी आगे हैं।

Maharashtra Election Result Live: महाराष्ट्र में वोटों की वोटों की गिनती शुरू, बैलेट पेपर की हो रही गिनती, जानें कितने बजे आएगा पहला रुझान, Lalluram.Com पर देखें पल-पल की अपडेट

रुझान में बढ़त बनाने के बाद बीजेपी मुख्यालय में जलेबी छनने लगी है। हरियाणा चुनाव से चर्चा में आई जलेबी ने राजनीतिक दलों में गहरी पैठ बना ली हैष जो तस्वीरें सामने आई है, उन्हें देखकर लग रहा है कि ये जलेबी अब महाराष्ट्र भी पहुंच चुकी है। बीजेपी मुख्यालय में जलेबी छाने जाने की तस्वीर सामने आई है। महाराष्ट्र में महायुति एक बार फिर से अपनी वापसी का दावा कर रही है और जश्न की पहले से ही तैयारियां हैं, अब इंतजार केवल मतगणना का ही है।

Jharkhand Election Result LIVE: झारखंड में वोटों की गिनती शुरू, बैलेट पेपर की हो रही गिनती, जानें कितने बजे आएगा पहला रुझान, क्या BJP की रोटी-बेटी और माटी का चलेगा सिक्का या INDIA Alliance की बनेगी सरकार? जानें पल-पल की अपडेट

सिद्धिविनायक पहुंचीं शिवसेना की शायना एनसी
मुंबई की मुम्बादेवी विधानसभा क्षेत्र से शिंदे शिवसेना की उम्मीदवार शायना एनसी ने शनिवार को मतगणना से पहले सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मुम्बादेवी क्षेत्र की समस्याओं और अपने विकास के दृष्टिकोण पर बात की. शायना एनसी ने कहा, “मुम्बादेवी के लोगों के लिए क्लस्टर विकास और आवास सबसे बड़ी समस्या है. अगर महिलाओं की बात करें तो उन्हें सुरक्षा और सुविधा चाहिए. यहां न तो अस्पताल हैं, न स्कूल।

हार से ज्यादा खेला का डर… बैठकों का दौर जारी, उद्धव ठाकरे- शरद पवार के बाद शिवसेना शिंदे गुट और कांग्रेस ने शाम को बुलाई पार्टी प्रवक्ताओं की बैठक- Maharashtra Election Result

संजय निरुपम ने कहा- महायुति की सरकार बनेगी

दिंडोशी सीट से उम्मीदवार संजय निरुपम ने कहा, ‘ ‘मैं यहां श्री सिद्धिविनायक का आशीर्वाद लेने आया हूं। मुझे विश्वास है कि मैं उनके आशीर्वाद से विजयी होऊंगा। मेरी तरह, शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की पार्टी के उम्मीदवार भी जीतेंगे और महायुति फिर से महाराष्ट्र में सरकार बनाएगी।

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H