Sharad Pawar NCP Candidate List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra election) के लिए शरद पवार की एनसीपी (NCP) ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। पांचवीं और आखिरी लिस्ट में पार्टी ने 5 प्रत्याशियों के नाम जारी किया है। इस लिस्ट में माढ़ा, मुलुंड, मोर्शी, पंढरपुर और मोहोल से प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। महाराष्ट्र में आज ही नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है।
एनसीपी शरद पवार गुट ने माढ़ा में अभिजीत पाटील, मुलुंड से संगिता वाजे को उम्मीदवार बनाया है। वहीं मोर्शी से गिरीश कराले, पंढरपुर से अनिल सावंत और मोहोल से राजू खरे को टिकट दिया है।
87 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
बता दें कि एनसीपी ने पार्टी की पहली सूची 24 अक्टूबर को जारी की थी। इसमें 45 प्रत्याशियों का नाम जारी किया गया था। इसके बाद 26 अक्टूबर को 22 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी। जबति 27 अक्टूबर को 9 प्रत्याशियों की तीसरी सूची और 28 अक्टूबर को 7 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की थी। पार्टी ने पांचवीं और आखिरी सूची में पांच प्रत्याशियों की घोषणा की है। इस तरह पार्टी कुल 87 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
इन सीटों पर MVA में फ्रेंडली फाइट
वहीं, कुछ सीट ऐसे हैं, जहां एमवीए में फ्रेंडली फाइट देखने को मिलेगी। पंढरपुर में कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार एक-दूसरे के आमने सामने होंगे। यहां एनसीपी एसपी ने अनिल सावंत को उतारा तो कांग्रेस ने भागीरथ भाल्के को टिकट दिया है। वहीं, सोलापुर साउथ सीट पर कांग्रेस और शिवसेना UBT की फ्रेंडली फाइट होगी। उनके प्रत्याशियों का मुकाबला बीजेपी से होगा। बीजेपी ने यहां से सुभाष देशमुख को उतारा है, जो कि यहां के निर्वतमान विधायक भी हैं।
महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?
बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H