Sharad Pawar NCP Candidate List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election) को लेकर एनसीपी (NCP) शरद पवार गुट ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker)के पति फहाद अहमद (Fahad Ahmad) का है। शरद पवार गुट ने फहाद अहमद को अणुशक्ति नगर सीट उम्मीदवार बनाया है। फहाद अहमद सपा (SP) में थे, लेकिन अब उन्होंने एनसीपी शरद पवार का दामन थाम लिया है।

Rave Party: रेव पार्टी में पकड़े गए 21 लड़के और 14 लड़कियां, फॉर्म हाउस पर सजी थी शराब, शबाब और ड्रग्स की महफिल, इस दिग्गज नेता का रिश्तेदार था आर्गनाइजर

बता दें कि पार्टी ने अहतक कुल कैंडिडेट की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है। 24 अक्टूबर को एनसीपी (एसपी) ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने 45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। NCP (एसपी) ने बारामती सीट से डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार को चुनावी मैदान में उतारा। युगेंद्र पवार रिश्ते में अजित पवार के भतीजे हैं।

महाविकास अघाड़ी में फूट! उद्धव ठाकरे ने मुंबई की वर्सोवा और घाटकोपर पश्चिम सीटों पर उतारे प्रत्याशी, शरद पवार ने किया था दावा, कांग्रेस ने भी तय फॉर्मूले से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारे- Maha Vikas Aghadi

तीसरी लिस्ट में इन 9 उम्मीदवारों को दिया टिकट

1. करंजा – ज्ञायक पटणी
2. हिंगणघाट – अतुल वांदिले
3. हिंगणा – रमेश बंग
4. अणुशक्तीनगर – फहाद अहमद
5. चिंचवड – राहुल कलाटे
6. भोसरी – अजित गव्हाणे
7. माझलगाव – मोहन बाजीराव जगताप 
8. परळी – राजेसाहेब देशमुख 
9. मोहोळ – सिद्धी रमेश कदम

अब तक 76 प्रत्याशियों का ऐलान

वहीं दूसरी सूची शनिवार (26 अक्टूबर) को जारी की थी।  इस सूची में पार्टी ने 22 प्रत्याशियों को टिकट दिया है। एरंडोल से सतीश अण्णा पाटील को टिकट दिया था। जबकि तीसरी लिस्ट में 9 नाम है। इस तरह पार्टी अबतक कुल 76 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है।

‘इरफान मियां! इसका बदला मैं आपके घर पर Bulldozer चलवाकर….’, झारखंड चुनाव में ‘बुलडोजर’ की एंट्री, BJP के दिग्गज नेता ने हेमंत सोरेन के मुस्लिम मंत्री को दी सीधी चुनौती- Bhanu Pratap Shahi On Irfan Ansari

बता दें कि 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) में शिवसेना-UBT, कांग्रेस और एनसीपी-शरद पवार के बीच 85-85-85 का सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हुआ है। शेष सीट अन्य सहयोगी दलों को देने का निर्णय लिया गया था। हालांकि अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर तीनों दलों व अन्य सहयोगियों के बीच बातचीत चल रही है। अब कांग्रेस ने तय कोटे से ज्यादा कुल 87 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है। वहीं शरद पवार की पार्टी भी 76 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर चुकी है।

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने किया छोटा भीम, मोटू-पतलू और हनुमान का जिक्र? जानें वजह- PM Modi Mann Ki Baat

महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?

बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

‘लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे: भीम सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती, कहा- गृहमंत्री इजाजत दें तो 2 घंटे 4 मिनट के अंदर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H