Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि के कुछ दिन शेष रह गए है। इसी बीच एनसीपी (NCP) नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को लेकर BJP-NCP के रिश्ते में खटास बढ़ती जा रही है। नवाब मलिक को टिकट देने पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एनसीपी चीफ अजित पवार पर निशाना साधा है। फडणवीस ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि आपके विरोध करने के बावजूद अजित पवार ने नवाब मलिक को टिकट दिया है। इसपर उन्होंने कहा कि मुझे निश्चित रूप से ऐसा लगता है कि अजित पवार की पार्टी ने ये सही काम नहीं किया। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था, हमने उनसे स्पष्ट शब्दों में कहा था। इसके बावजूद उन्होंने ऐसा किया। लिहाजा हमारी पार्टी ने वहां पर शिवसेना का एक कैंडिडेट भी उतार दिया है, हम शिवसेना का काम करेंगे।
बता दें कि अजित पवार की पार्टी की तरफ से नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया है। इसका बीजेपी और शिवसेना शिंदे की तरफ से विरोध किया जा रहा है।
नवाब मलिक की भी आई थी प्रतिक्रिया
इससे पहले पूर्व मंत्री नवाब मलिक की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा, “मुझे पता था कि मैं जब चुनाव लडूंगा तो बीजेपी और शिवसेना विरोध करेगी। हालांकि जिस तरफ से अजित पवार ने मुझपर भरोसा जताया और मुझे टिकट मैं पूरी ताकत के साथ चुनाव लडूंगा। मलिक ने कहा कि जिस तरीके से विरोध के बावजूद मुझे टिकट दिया गया, मुझे लगता है कि सोच समझकर फैसला लिया गया है। मानखुर्द शिवाजीनगर सीट पर मुकाबला नवाब मलिक बनाम सभी होने वाला है।
महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें