Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही संभावनाओं के बीच बड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र फडणवीस कैबिनेट का विस्तार (Devendra Fadnavis Cabinet Expansion) महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले रविवार (15 दिसंबर) को होगा। शुक्रवार की रात को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार की बैठक हुई। इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को विस्तृत चर्चा हुई।
सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में होगा। इसमें 30 से 32 मंत्री शपथ ले सकते हैं। महाराष्ट्र कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत ज्यादा से ज्यादा 43 सदस्य हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि भाजपा को 20-21 मंत्री पद मिलने की संभावना है। जबकि शिवसेना को 11-12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 9-10 मंत्री पद मिल सकते हैं। संभावित मंत्रियों को शपथ के लिए मुख्यमंत्री फडणवीस खुद फोन करेंगे।
बीजेपी के खाते में ये विभाग
वहीं अगर मंत्रालयों की बात करें तो बीजेपी गृह विभाग, विधि और न्याय, आवास विकास, ऊर्जा, सिंचाई, ग्रामीण विकास, पर्यटन, राजस्व, कौशल विकास, सामान्य प्रशासन, आदिवासी विभाग अपने पास रखना चाहती है. जबकि शिवसेना शिंदे गुट को शहरी विकास, आबकारी, सामाजिक न्याय, पर्यावरण, खनन, जलापूर्ति, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी विभाग मिल सकता है।
एनसीपी अजित गुट को वित्त समेत 7 विभाग मिल सकते हैं
वहीं एनसीपी अजित गुट को वित्त और योजना, खाद्य और आपूर्ति, एफडीए, कृषि, महिला और बाल विकास, खेल और युवा कल्याण, राहत और पुनर्वास विभाग मिल सकता है. सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय अपने पास रखेगी।
सबसे ज्यादा घाटा एकनाथ शिंदे को
एकनाथ शिंदे को शहरी विकास विभाग दिया जा सकता है। अजित पवार वित्त विभाग मांग रहे हैं, लेकिन देवेंद्र फडणवीस गृह के साथ वित्त भी अपने पास रखना चाहते हैं। इस विभाग पर अजित पवार से चर्चा हुई और बदले में बीजेपी अजित पवार को ऊर्जा या आवास विभाग देना चाहती है।
विधानसभा अध्यक्ष और धान परिषद के सभापति का पद भी बेजपी को
वहीं कुछ विभागों की आपस में अदला-बदली हो सकती है। इसके साथ ही बीजेपी नगरीय विकास अपने पास रखना चाहती है और राजस्व और पीडब्ल्यूडी शिवसेना को देना चाहती है। हालांकि, अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। इसके अलावा बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष का पद तो अपने पास रखा है, लेकिन विधान परिषद के सभापति का पद भी अपने पास चाहती है। इससे विधानसभा उपाध्यक्ष का पद अजित पवार को और विधान परिषद के उप सभापति का पद शिवसेना को मिलेगा।
BJP से ये विधायक बन सकते हैं मंत्री
चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रशेखर बावनकुले, रवीन्द्र चव्हाण, मंगल प्रभात लोढ़ा, राधाकृष्ण विखे पाटिल, शिवेंद्र राजे भोसले, अतुल सावे, पंकजा मुंडे, माधुरी मिसाल, देवयानी फरांदे, संजय कुटे, आशीष शेलार, गणेश नाइक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
Bangladesh: भारत के सामने इस मामले में झुके मोहम्मद यूनुस, दुश्मनी मोल लेना पड़ा महंगा
शिवसेना शिंदे गुट: गोगवले, शिरसाट, खोतकर को मिल सकता है मौका
शिंदे ने उदय सामंत, शंभुराजे देसाई, दादा भुसे, गुलाबराव पाटिल के नाम बरकरार रखे हैं। प्रवक्ता संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, भरत गोगवले, विजय शिवतारे, अर्जुन खोतकर को भी मौका मिल सकता है।
NCP- अजित गुट: 5 पुराने मंत्रियों समेत जिरवाल-भरणे का नाम चर्चा में
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पिछली सरकार में मंत्री रहे छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, धर्मरावबाबा, अदिति तटकरे, अनिल पाटिल के नाम बने रहेंगे। दिलीप वलसे पाटिल पहले ही इनकार कर चुके हैं जबकि हसन मुश्रिफ का पत्ता कट सकता है। सूत्रों के मुताबिक नरहरि जिरवाल, दत्ता भरणे को मंत्री पद मिल सकता है।
गृह मंत्रालय को लेकर 10 दिन से अटका मंत्रिमंडल विस्तार
बता दें कि शिंदे सरकार में डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के पास ही गृह मंत्रालय था। वो इस मंत्रालय को छोड़ना नहीं चाहते हैं। उधर शिंदे गुट का तर्क है कि अगर डिप्टी CM का पद हमें मिल रहा है तो गृह मंत्रालय भी उन्हें ही मिलना चाहिए। भाजपा गृह, राजस्व, उच्च शिक्षा, कानून, ऊर्जा, ग्रामीण विकास अपने पास रखना चाहती है। उन्होंने शिवसेना को हेल्थ, शहरी विकास, सार्वजनिक कार्य, उद्योग ऑफर किया है। NCP अजित गुट को वित्त, योजना, सहयोग, कृषि जैसे विभाग देने की पेशकश की है। मंत्रालयों पर सहमति नहीं बनम पाने के कारण पिछले 10 दिन से मंत्रिमंडल विस्तार अटका हुआ है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक