दिल्ली। लद्दाख स्थित गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद चीन के खिलाफ देश में आक्रोश का माहौल है। अब महाराष्ट्र सरकार ने चीन को तगड़ा सबक सिखाया है।

देश की सरकार सैनिकों की शहादत के बाद से चीन को आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक तगड़े झटके दे रही है। अब इस बीच चीन को एक और करारा झटका लगा है। अब महाराष्ट्र सरकार ने चीन के साथ करीब पांच हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी है। राज्य सरकार ने केंद्र से बातचीत के बाद तीन चीनी कंपनी के प्रोजेक्ट पर फिलहाल पाबंदी लगा दी है।

राज्य सरकार ने चीनी कंपनियों के पांच हजार करोड़ रुपये के निवेश पर रोक लगा दी है। अब केंद्र सरकार की गाइडलाइन आने के बाद ही राज्य सरकार इस पर कोई फैसला लेगी। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने बीते दिनों महाराष्ट्र इन्वेस्टर समिट के दौरान चीन की कंपनियों के साथ पांच हजार करोड़ रुपये के निवेश का निर्णय लिया था लेकिन ताजा हालात को देखते हुए उद्धव ठाकरे सरकार ने इन तीन प्रोजेक्ट को होल्ड पर रख दिया है। वहीं अन्य प्रोजेक्ट पर काम जारी रहेगा, क्योंकि इसमें दूसरे देशों की कंपनियां भी शामिल हैं।