दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रानावत को महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाना भारी पड़ गया है। सरकार उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गई है।

कंगना रानावत के पाली हिल स्थित दफ्तर पर बीएमसी का हथोड़ा चलने के बाद अब अभिनेत्री का फ्लैट बंबई महानगर पालिका के निशाने पर है। बीएमसी के मुताबिक कंगना जिस फ्लैट में रहती हैं उसमें अवैध निर्माण कार्य किया गया है। अब बीएमसी ने इसे लेकर कोर्ट से कंगना का फ्लैट तोड़ने की इजाजत मांगी है।

सोमवार को ढिंढोसी सिटी सिविल कोर्ट में बीएमसी ने अपील की है कि कंगना के खार स्थित घर में कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन करके निर्माण कार्य किया गया है। गौरतलब है कि कंगना का घर मुंबई के खार इलाके में डीबी ब्रिज इमारत की पांचवीं मंजिल पर है। बीएमसी के आरोपों के मुताबिक कंगना के फ्लैट में आठ बदलाव किए गए थे जो नियमों के विरुद्ध हैं। फ्लैट में प्लांटेशन, छज्जा, बालकनी, टॉयलेट में बदलावके साथ स्टेयरकेस और किचन में बदलाव किए गए हैं।