Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई हमले में अपनी वीरता और साहस का परिचय देकर आतंकवादी अजमल कसाब की गिरफ्तारी में बड़ी भूमिका निभाने वाले शहीद तुकाराम ओंबले का स्मारक बनाने का फैसला किया है. शहीद हुए पुलिस सब-इंस्पेक्टर तुकाराम ओंबले (Tukaram Omble) के सम्मान में सतारा जिले में स्मारक बनाया जाएगा. यह स्मारक उनके अदम्य साहस और देशभक्ति का प्रतीक होगा. इससे पहले केंद्र सरकार ने तुकाराम ओंबले को अशोक चक्र से सम्मानित किया था.

महाराष्ट्र सरकार ने स्मारक के लिए 13.46 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है. इसकी पहली किस्त 2.70 करोड़ रुपये (20%) प्रशासन को उपलब्ध करा दी गई है तुकाराम ओम्बले वही पुलिस कर्मचारी थे जिन्होंने अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा था. यह स्मारक सतारा जिले में उनके पैतृक गांव केदांबे में बनाया जाएगा, जहां तुकाराम ओंबले का जन्म हुआ था.
शहीद तुकाराम ओंबले का मुंबई की गिरगांव चौपाटी के पास प्रेरणा स्थल मौजूद है जहां उनके शहीद दिवस पर हर वर्ष आम और खास लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचते हैं. यही उन्होंने आतंकी कसाब को पकड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे. तुकाराम ओंबले ने अपने करियर की शुरुआत आर्मी से की थी. 1991 में रियाटरमेंट के बाद उन्होंने मुंबई पुलिस को ज्वाइन किया था.
मिड डे मील खाने से मासूम की मौत, 20 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, पूर्व CM ने की FIR की मांग
बता दें कि 26 नवंबर 2008 की रात को वह और उनकी टीम चेकपॉइंट पर मौजूद थी तभी उन्हें एक वाहन में दो आतंकी आते दिखे. इस दौरान शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकी कार में ही मारा गया जबकि दूसरा अजमल कसाब वाहन से बाहर निकलने लगा. उसे पकड़ने के लिए तुकाराम ओंबले आगे बढ़े तब जब उनके पास कोई हथियार नहीं था. कसाब कार से निकला और फायरिंग कर दी.
एलन मस्क ने बेच दिया X, 33 बिलियन डालर में हुआ सौदा, जानें कौन है एक्स का नया मालिक?
शहीद तुकाराम कसाब के आगे खड़े हो गए और उसकी राइफल के बैरेल को पकड़ लिया ताकि किसी और को गोली ना लगे. इस घटना में वह शहीद हो गए. हालांकि तुकाराम की टीम ने कसाब को पकड़ लिया. तुकाराम ओंबले को कसाब को जिंदा पकड़ने में मदद करने में मरणोपरान्त अशोक चक्र से सम्मानित किया गया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक