नई दिल्ली। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आ रहे हैं. दोनों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले बात करें हरियाणा विधानसभा चुनाव की तो यहां लिए वोटों की गिनती 8 बजे शुरू हो चुकी है. 21 अक्‍टूबर को हुए मतदान में यहां करीब 57 फीसदी वोट पड़े थे. हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी इस वक्त 39 सीटों पर, कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है.

शुरूआती रुझानों में करनाल सीट से जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगे चल रहे हैं। वहीं गढ़ी सांपला किलोई सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बढ़त बनाए हुए हैं। इसके साथ ही कैथल सीट पर रणदीप सुरजेवाला, अंबाला कैंट सीट अनिल विज, महेंद्रगढ़ सीट से रामबिलास शर्मा और उचाना कला सीट से जेजेपी के दुष्यंत चौटाला आगे चल रहे हैं.

वहीं महाराष्ट्र विधानसभा में अभी भाजपा और शिवसेना की जोड़ी 129 सीटों पर आगे चल रही है. इनमें बीजेपी 89 सीटों पर तो वहीं शिवसेना 40 सीटों पर आगे है. बता दें कि भाजपा कुल 164, शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस अभी 26, एनसीपी 20 सीटों पर आगे चल रही हैं.

महाराष्ट्र में 21 अक्‍टूबर को हुए मतदान में यहां 60.5 फीसदी वोट पड़े थे. ये नतीजे मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कद तय करेंगे. अगर राज्‍य में बीजेपी को पिछली बार से ज्यादा सीटें आईं तो फडणवीस का कद बढ़ेगा, वहीं अगर सीटों का नुकसान हुआ तो पार्टी के अंदरखाने उनके नेतृत्व पर भी सवाल उठ सकते हैं.