नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हआ है. महाराष्ट्र में स्थिति गंभीर हो गई है. यहां से एक और दुखद खबर सामने आई है. पालघर के वसई में एक कोविड-19 अस्पताल में बड़ा हादसा हो गया. अस्पताल में आग लगने से 13 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई है. अन्य मरीजों को पास के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है.

घटना विजय वल्लभ अस्पताल की है. शुक्रवार तड़के आग लगने से कोविड के 13 मरीजों की जलकर मौत हो गई. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, अस्पताल के आईसीयू में 17 मरीजों का इलाज चल रहा था. सुबह सवा तीन बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई. साढ़े पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर : इस राज्य की राजधानी के कई अस्पताल में 1 से 2 घंटे का ही ऑक्सीजन बाकी, खतरे में कई जिंदगियां, प्रबंधन ने मरीजों के परिजनों को दूसरी जगह शिफ्ट करने कहा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विजय बल्लभ अस्पताल के मरीजों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. मौके पर आला अधिकारी पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

बता दें कि इससे पहले नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन लीक हो गया था. हादसे में 24 मरीजों की मौत हो गई थी. बुधवार को नासिक शहर में डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल के मुख्य स्टोरेज टैंक में गड़बड़ी हो गई. इस वजह से ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गई. जिसके कारण वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सहायता पर रखे गए मरीजों का दम घुट गया. उस समय 170 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था. हादसे के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दिए थे. साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये दिए जाने का ऐलान किया था.

इसे भी पढ़ें- VIDEO- केंद्रीय मंत्री की धमकी: बेटा अपनी मां के लिए मांग रहा था ऑक्सीजन सिलेंडर, मंत्री बोले- ‘ज्यादा बोलोगे तो दो खाओगे’

महाराष्ट्र में 67 हजार से अधिक नए कोरोना मरीज
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र के कोरोना के 67 हजार 13 नए केस मिले हैं, जबकि कोरोना से 568 लोगों की जान चली गई है. कोरोना से 75 मौतें राजधानी मुंबई में हुई है. नागपुर में एक दिन में कोरोना के 7334 नए मरीज की पहचान की गई और कोरोना के चलते 110 लोगों ने दम तोड़ दिया.