Triple Talaq News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) से तीन तलाक का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी बीवी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया कि क्योंकि वो अकेले वॉक पर चली (Divorce For Walk Alone) गई थी। पत्नी की शिकायत पर महाराष्ट्र पुलिस (maharashtra police) ने आरोपी पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) आपराधिक धमकी और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकरी के मुताबिक, मुल्जिम, जो मुंब्रा इलाके का निवासी है। उसने मंगलवार को अपनी 25 वर्षीय पत्नी के पिता को फोन कर यह बताया कि वह अपनी शादी को ‘तीन तलाक’ के माध्यम से समाप्त कर रहा है, क्योंकि उसकी पत्नी अकेले वॉक पर जा रही थी। इसके बाद उसने कॉन डिसकनेक्ट कर दिया।
इसकी शिकायत लेकर पत्नी पुलिस के पास पहुंचीं। बीवी कीशिकायत पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) (आपत्तिजनक धमकी) और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
सुप्रीम कोर्ट ने घोषित किया था तीन तलाक को असंवैधानिक
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित कर रखा है। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने 22 अगस्त 2017 को ‘तीन तलाक’ को असंवैधानिक करार दिया था। कोर्ट ने 1400 साल पुरानी इस प्रथा को असंवैधानिक माना और सरकार से इसके खिलाफ कानून बनाने का निर्देश दिया। इसके बाद, केंद्र सरकार ने कानून बनाकर एक साथ तीन बार तलाक बोलने या लिखने को अपराध घोषित कर दिया, और इस अपराध के लिए अधिकतम तीन साल की सजा का प्रावधान किया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक