सतारा। महाराष्ट्र के सतारा में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. जब एक पति अपनी पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद अपने घर में आग लगा दी. जिसके बाद आग की लपटें फैलने लगी और आसपास के 10 घर भी जलकर खाक हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पैसे उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश: NRI खाते से 66 बार रुपए निकालने की हुई कोशिश, HDFC बैंक के 3 कर्मचारियों समेत 12 लोग गिरफ्तार 

मल्हारपेठ पुलिस थाने के जांच अधिकारी उत्तम भापकर ने कहा कि यह घटना मझगांव गांव में सोमवार देर शाम उस समय घटी, जब संजय पाटिल और उनकी पत्नी पल्लवी के बीच कुछ घरेलू मतभेदों को लेकर झगड़ा हो गया. पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में लाल-पीला हुआ पाटिल अचानक रसोई में गया और उसने अपने घर को आग के हवाले कर दिया. इस बीच उसकी पत्नी मदद के लिए चिल्ला रही थी.

कलयुगी बेटे ने पिता को दी थी बेरहम मौत: महीने भर पुलिस को लगवाता रहा चक्कर, अब इस गलती से सलाखों के पीछे पहुंचा हत्यारा 

कुछ ही मिनटों में रसोई में रखा गैस सिलेंडर आग की लपटों में घिर कर फट गया. जिसके बाद आग भड़क उठी और उनके घर से सटे आसपास के घरों में फैल गई. घबराए हुए पड़ोसियों ने युद्धरत दंपति को बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की. अपने घरों को भी खाली कर दिया. जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

इश्क का इंतकामः Ex-boyfriend ने पहले लड़की को बुलाया घर, फिर सीने में 7 बार घपा-घप घोंपा चाकू 

हालांकि उन्होंने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन मंगलवार सुबह तक देखा तो उनके घर पूरी तरह जलकर राख हो गए थे. जांच अधिकारी उत्तम भापकर ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार लगभग 9-10 घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं. अन्य घर को कुछ नुकसान हुआ है. जिनकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए है.

हत्या या आत्महत्या ! RPF आरक्षक का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता मिला शव, सिर पर चोट के निशान 

स्थानीय लोगों ने कहा कि जिन लोगों के घर जले हैं, वे शुरुआती सर्दी में बेघर हो गए हैं. इसलिए गुस्साए ग्रामीणों ने पाटिल को पकड़कर पुलिस को सौंपने से पहले उसकी पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटनाक्रम के बाद उसकी पत्नी ने पास के एक रिश्तेदार के परिवार के पास शरण ली है.

अधिकारी ने कहा कि पाटिल को सतारा की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. इसके साथ ही पुलिस घर में आगजनी के पीछे की मंशा और पूरे घटनाक्रम के पहलुओं पर गौर करते हुए मामले की जांच कर रही है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus