Man jumps from Building in Mumbai: किस्मत का धनी किसे कहते हैं मुंबई के वायरल इस वीडियो (mumbai viral video) का देखकर आप बखूबी समझ जाएंगे। मुंबई में सुसाइड (Suicide) करने के लिए युवक ने निर्माणाधीन बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से छलांग (young man jumped from 13th floor) लगा दी। ऐसा उसने एक-दो बार नहीं तीन बार किया। हालांकि उसकी कोशिश हर बार नाकामायब हुई और उसकी जान बच गई। ऐसा सुरक्षा के लिए लगी जाली में फंसने की वजह से हुआ। युवक के सुसाइड करने के लिए बार-बार बिल्डिंग से छलांग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही लोगों के मुंह से यहीं लिकल रहा- भाई….’किस्मत’ हो तो ऐसी।

Facebook पर प्यार, साथ जीने के वादे फिर सेक्स के बाद चला ब्लैकमेलिंग और टॉर्चर का गंदा धंधा, युवती के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट और गर्म लोहे से दागा, लाखों रुपये वसूले

दरअसल पूरा मामला मुंबई के विक्रोली इलाके का है। जानकारी मुताबिक, मजदूर का नाम बिरजू प्रसाद रमेश बनरवा है। वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है। पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में था। 15 जनवरी की रोज जब वह इस निर्माणाधीन इमारत में काम पर था। घटना वाले दिन भी युवक निर्माणाधीन बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर काम कर रहा था। इससे पहले की कोई कुथ समझ पाता युवक ने सुसाइड करने 13वीं मंजिल से छलांक लगा दी।

One Year B.Ed: एक साल में करें बीएड, 10 साल बाद फिर से फिर से शुरू हो रहा यह कोर्स, लागू होंगी नई शर्ते, सिर्फ इन छात्रों को ही मिलेगा मौका

हालांकि 8वीं मंजिल पर लगाई गई सुरक्षा जाली में फंस गया। इससे युवक की जान बच गई। इसके बाद सुसाइड एक और कोशिश करते हुए युवक ने 8वीं फ्लोर से नीचे कूद गया। इस बार भी तीसरी मंजिल की जाली पर युवक फंस गया और उसकी जान बच गई। युवक ने इसके बाद सुसाइड करने तीसरे फ्लोर से कूद गया। हालांकि उसकी यह कोशिश भी नाकाम हो गई।

एक लड़की के दो आशिक, मेले में प्रेमिका को दूसरे के साथ देखकर प्रेमी का खौल उठा खून, चाकू से गोदकर मार डाला

क्या दिख रहा वीडियो में

युवक के सुसाइड करने की कोशिश का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी जीवन लीला को खत्म करने के प्रयास में मजदूर ने निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल से छलांग लगा देता है। हालांकि 8वीं मंजिल पर लगाई गई सुरक्षा जाली में फंस गया। इस दौरान निर्माणाधीन इमारत में काम करनेवाले कुछ लोग करीब से इस मजदूर को जाली के सहारे ऊपर आने की आवाज भी लगाते नजर आ रहे हैं, लेकिन ये मजदूर कुछ समय तक जाली पकड़कर लटका रहता है, और कुछ समय बाद दोबारा से नीचे कूद जाता है।

देश के इस राज्य में फैली रहस्यमयी बीमारी, लगातार मर रहे लोग, 40 दिन में ही 15 लोगों की गई जान

लेकिन यहां पर भी ये मजदूर तीसरी मंजिल पर लगी सुरक्षा जाली में आकर अटक जाता है। यही नहीं, मजदूर तीसरी मंजिल से भी कूद जाता है, लेकिन इसके बाद यह मजदूर नीचे ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद लोगों के जरिए लगाई सुरक्षा जाली में आकर अटक जाता है, और बच जाता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m