स्पोर्ट्स डेस्क. महाराष्ट्र चेस एसोसिएशन 1 से 9 जून तक कोराड़ी रोड स्थित नैवेद्यम नॉर्थस्टार में दूसरा महाराष्ट्र इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर (जीएम) चेस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. इसकी घोषणा एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. परिणय फुके ने की. उन्होंने कहा कि, टूर्नामेंट में 15 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट के साथ एसोसिएशन 1 से 4 जून तक 2000 से कम रेटिंग वाली चेस टूर्नामेंट का आयोजित करेगी. वहीं, 1600 से कम रेटिंग वाली टूर्नामेंट का आयोजन 6 से 9 जून तक होगी.
फुके ने कहा कि, टूर्नामेंट का विशेष आकर्षण महाराष्ट्र के ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती और रूस के जीएम पीटर स्विडलर तथा नागपुर के ग्रैंडमस्टर रौनक साधवानी और यूके के जीएम नाइजेल शॉर्ट के बीच खेला जाने वाला महाराष्ट्र चैलेंज इवेंट होगा. जीएम स्विडलर और जीएम शॉर्ट चेस के तीनों प्रारूपों (क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज) में जीएम गुजराती और जीएम साधवानी को चुनौती देंगे.
फुके ने यह भी कहा कि, ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट के लिए 25 लाख, 2000 और 1600 से कम रेटिंग वाली टूर्नामेंट के लिए क्रमश: 10-10 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके अलावा महाराष्ट्र चैलेंज में 21 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी. टूर्नामेंट के लिए करीब 30 ग्रैंडमास्टर्स के रजिस्ट्रेशन की उम्मीद है. अब तक 14 ग्रैंडमास्टर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें 11 विदेशी ग्रैंडमास्टर्स हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक