Maharashtra Local Body Election Result Live: महाराष्ट्र निकाय चुनाव (Maharashtra Nikay Chunav 2025) का परिणाम आज आएगा। महाराष्ट्र नगर परिषद और पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 10 बजे से शुरू होगी। महाराष्ट्र में 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव नतीजे आज घोषित होंगे। 143 रिक्त सदस्य पदों के परिणाम भी आएंगे। इससे पहले वोटिंग में 47.04 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि सभी 286 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों की मतगणना 21 दिसंबर रविवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इसमें वे निकाय भी शामिल हैं जिनमें 2 दिसंबर को मतदान हुआ था। पहले चरण में 263 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में वोट डाले गए थे। प्रमुख निकायों में पुणे जिले की बारामती नगर परिषद और ठाणे जिले की अंबरनाथ नगर परिषद शामिल हैं, जिन पर राजनीतिक दलों की खास नजर है।
मतगणना से पहले बीजेपी को इन सीटों पर निर्विरोध जीत
मतगणना से पहले नगर परिषद की दो सीटों पर बीजेपी को निर्विरोध जीत मिली है। इनमें धुले जिले की दोंडाइचा-वरवड़े और जलगांव जिले की जामनेर सीट शामिल हैं। इसके अलावा नगर पंचायत में सोलापुर जिले की उनगार सीट पर भी बीजेपी को निर्विरोध जीत मिली है।
कई सीटों पर महायुति के कैंडिडेट आमने-सामने
महाराष्ट्र के कुछ स्थानों पर सत्तारूढ़ गठबंधन के दल आपस में ही चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं। चुनावी मुकाबला कई स्तरों पर हो गया है, जहां एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति और विपक्षी महा विकास आघाड़ी के बीच सीधी टक्कर है। वहीं गठबंधनों के भीतर भी दोस्ताना मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


