मुंबई. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते महाराष्ट्र में आज सीएम उद्धव ठाकरे की ओर से कंप्लीट लॉकडाउन लगाया जा सकता है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात को 8:30 बजे सोशल मीडिया के माध्यम नागरिकों को संबोधित करेंगे.
माना जा रहा है कि इस दौरान उनकी ओर से आंशिक लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को ही कहा था कि राज्य के लोगों को लॉकडाउन के लिए तैयार रहना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन के फैसले को लागू करने से पहले लोगों को जरूरी मूवमेंट की छूट और समय दिया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 अप्रैल से राज्य में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी हो सकती हैं. राज्य में 14 या 15 से 30 अप्रैल तक के लिए पाबंदियां लागू की जा सकती हैं.
इस दौरान जरूरी सेवाओं और ट्रांसपोर्ट को छोड़ बाकी सब बंद रहेगा. ट्रांसपोर्टिंग खोलने का फैसला इसलिए किया गया है, क्योंकि पिछले बार लॉकडाउन में ट्रांसपोर्ट सुविधाएं बंद हो जाने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था.
अब देखने वाली बात है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात को 8:30 बजे जनता को संबोधित कर क्या घोषणा करते हैं.