Saif Ali Khan Attack Case: एक्टर सैफ अली खान अटैक मामले पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री अशीष शेलार (Ashish Shelar) ने पुलिस की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस का इतिहास सराहनीय रहा है, बांद्रा (Bandra) पहले भी सुरक्षित था, आज भी सुरक्षित है और होना भी चाहिए. भविष्य में भी सुरक्षित रहें, इसके लिए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को अपना काम जारी रखना होगा. पुलिस इस मामले में पूरी बारीकी से काम कर रही है, बहुत जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.

‘मुझे फंसाया जा रहा…’, RG कर रेप हत्याकांड के दोषी का दावा, जज के सामने बोला- एक IPS भी है शामिल

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए अटैक पर मंत्री अशीष शेलार ने कहा कि पुलिस इस मामले में पूरी बारीकी से काम कर रही है. मुंबई पुलिस जड़ों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और बहुत जल्द ही सच्चाई सामने आएगी. उन्होंने ये भी कहा कि आज भी मुंबई दुनिया के महानगरों में सबसे सुरक्षित शहर है. अपराधी को पकड़ना पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए. मैंने इस बारे में पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारियों को बता दिया है.”

ऑटो एक्सपो 2025 के दूसरे दिन इलेक्ट्रिक वाहनों और कॉन्सेप्ट्स का जलवा

जल्द ठीक हो जाएंगे सैफ अली खान- शेलार

भाजपा नेता आशीष शेलार ने सैफ अली खान के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा “मैं उनसे परसों मिला था. उन पर हमले के बाद हुई सर्जरी 5-6 घंटे तक चली. हमें उम्मीद है कि वह जल्दी ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे.”

सैफ अली खान पर हमले के संदेही से RPF ने किए ये सवाल, मुस्कुराते और शर्माते हुए संदिग्ध ने दिया ये चौंकाने वाला जवाब

वहीं हमले में घायल एक्टर सैफ अली खान की तबीयत स्थिर बताई जा रही है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार सैफ अली खान की तबीयत ठीक है और उन्हें आईसीयू से स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया. उनकी सर्जरी सफल रही. डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल सैफ अली खान खतरे से बाहर है. डॉक्टरों की स्पेशल टीम उनकी तबीयत पर नजर रख रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m