Maharashtra: महाराष्ट्र में औरंगजेब (Aurangzeb) पर शुरू हुआ विवाद के मुगल शासक के कब्र को हटाने की मांग की जा रही है. इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे (Nitesh Narayan Rane) ने कब्र हटाने का लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कोंकण (Konkan) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ”औरंगजेब की कब्र को लेकर हमारी सरकार के प्रमुख की भी वही मानसिकता है. हम तैयार बैठे हैं. कब्र हटाते वक्त पत्रकारों को नहीं बताएंगे.

‘हिंदी’ से इतनी नफरत आखिर क्यों? DMK नेता के बेटे ने ही गढ़ा था रुपये का सिंबल ‘₹’, फिर CM स्टालिन को इतनी चिढ़ क्यों?, पढ़ें Tamil-Hindi विवाद की पूरी कहानी

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, ” जब हमने शिवाजी महाराज के किलों पर हुए अतिक्रमण को हटाया तो पहले अतिक्रमण को तोड़ा और फिर ब्रेकिंग न्यूज़ दी, मैं हिंदू समाज को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं उसका (औरंगज़ेब के कब्र का) कार्यक्रम होगा, जरूर होगा.. जो तय हुआ है. उन्होंने कहा कि यह होकर रहेगा. सरकार के पास 5 साल है. अभी तो हम पिच पर आए हैं, सेंचुरी मारना है.”

भाषा विवाद के बीच तमिलनाडु सरकार का बड़ा फैसला, बजट से हटाया ‘₹’ का सिंबल, जानें CM स्टालिन ने इसकी जगह क्या लिखा

सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर कसा तंज

कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने विवादित बयान देते हुए कहा, ”सुना है औरंगजेब के कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जितनी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी उतना ही उस (कब्र का) कार्यक्रम करने में मजा आएगा.” मंत्री राणे ने आगे कहा कि, हमारे पत्रकार मित्र पूछते हैं कि नितेश राणे जी कब्र कब निकलेंगे? निकालने के वक्त तुमको नहीं बताएंगे.. यह बच्चे की बरही है क्या तुमको बुलाएंगे नाम रखने के लिए.

होली और जुमे की सियासत के बीच मनोज तिवारी का बयान, कहा- ‘होली वाले होली मनाएं और जुमा वाले…

सुबह 5 बजे कैमरा लेकर आना- नितेश राणे

मंत्री नितेश राणे ने आगे कहा कि जब हमने (शिवाजी महाराज के) किलों पर हुए अतिक्रमण को हटाया तो क्या पत्रकारों को बताया की सुबह 5 बजे कैमरा लेकर आना? नहीं बताया ना..पहले तोड़ा और फिर आपको ब्रेकिंग न्यूज़ दी.. यह याद रखिए.

तमिलनाडु के समर्थन में उतरे तेलंगाना के मुख्यमंत्री, परिसीमन को लेकर BJP लगाए आरोप, रेंवत रेड्डी ने कहा- …हिसाब बराबर करना चाह रहे हैं

इसीलिए मैं हिंदू समाज को यह विश्वास दिलाता हूं कि अभी इस सिलसिले में मैं आपको ज्यादा जानकारी नहीं दूंगा, चाहे पत्रकार कितना ही मेरे गले पर बैठ जाए, मेरे मुंह के सामने माइक रख दे. लेकिन जो तय हुआ है, वह हो कर रहेगा. एक दिन उसका (औरंगजेब की कब्र का) कार्यक्रम होगा यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं. 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m