Mobile Blast In Train: ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों की सांसें उस वक्त कुछ समय के लिए थम गया, जब तेज आवाज के साथ ट्रेन में मोबाइल ब्लास्ट हो गया। यात्रियों को लगा कि जैसे बम ब्लास्ट हुआ है। इसके बाद यात्री चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे। हालांकि रेलवे कर्मियों की सूझ-बूझ से मामला शांत करा लिया गया और बड़ी जान-माल की क्षति होने से बच गई। पूरा मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले का है। इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी है।

‘बीफ’ खाने दो गाय की ले ली जान… राजधानी दिल्ली में गौ हत्या से मचा हड़कंप, हर हफ्ते 5-6 गाय काटते थे आरोपी, नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

मामले में जानकारी देते हुए ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि घटना सोमवार रात 8.12 बजे की है। कलवा स्टेशन पर सीएसएमटी-कल्याण उपनगरीय लोकल ट्रेन में मोबाइल फोन तेज आवाज के साथ फट गया। इससे ट्रेन के अंदर धुंआ भर गया और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

दिल्ली को मिलेगी महिला सीएम! रेस में शामिल इन चार महिला विधायकों से किसपर दांव खेलेगी BJP?

वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) की रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी जरूर मच गई थी। साथ ही विस्फोट के चलते धुआं भी फैल गया था। इसके बाद स्थिति पर काबू पाने के लिए रेलवे कर्मियों ने अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल किया।

भारत के ‘किलर’ रॉकेट पर फ्रांस फिदा, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों अपने दोस्त पीएम मोदी से मांगेंगे, दोनों देशों के बीच रक्षा सौदे पर होगी बड़ी डील!

पुलिस का कर रही है मामले की जांच

ट्रेन में सवार एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि ट्रेन में एक मोबाइल फोन के विस्फोट से विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट के चलते डिब्बे में धुआं भर गया, जिससे कई यात्री उतरने के लिए दरवाजे की ओर भागे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रेलवे पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। इधर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस महिला का मोबाइल फोन फटा, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना की जांच की जा रही है. हो सकता है कि बैटरी में खराबी कि वजह से विस्फोट हुआ हो।

आप और अरविंद केजरीवाल की हार पर भावुक हुए अन्ना हजारे, रोते हुए कहा- ‘बहुत प्यार दिया था, लेकिन उसने…’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m