Maharashtra New CM: दिल्ली में आज रात महाराष्ट्र के नए सीएम पर मुहर लग सकती है। देर रात सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अजित पवार (Ajit Pawar) दिल्ली पहुंच रहे हैं। इसके बाद बीजेपी (BJP) राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। ये तीनों नेता पहले यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा उसके बाद देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से इन तीनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है।
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर एनसीपी सांसद सुनील तटकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने बहुत बड़ा जनादेश दिया है। आगे के फैसले बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के साथ मिलकर लिए जाएंगे।
इधर मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ही आरएसएस (RSS) और बीजेपी आलाकमान की पहली पसंद हैं। हालांकि खुलकर संघ के किसी बड़े नेता ने अब तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन जो जानकारी संघ सूत्रों से मिल रही है उसके मुताबिक फडणवीस ही सीएम के लिए संघ की पसंद हैं।
शिंदे गुट के नेता ने BJP को याद दिलाया बिहार वाला फॉर्मूला
शिवसेना के प्रवक्ता नरेश महस्के ने महाराष्ट्र में बिहार वाले फॉर्मूले का जिक्र किया। सोमवार को उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि एकनाथ शिंदे को सीएम पद पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी ने नंबर को नहीं देखा और जेडीयू नेता नीतीश कुमार को सीएम बनाया। हालांकि मीडिया से बातचीत करते हुए शिवसेना प्रवक्ता म्हस्के ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र में महायुति के वरिष्ठ नेता इस पर अंतिम निर्णय लेंगे।
राजनाथ सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी
सीएम फेस के लिए चल रहे नामों पर अंतिम मुहर लगानें की बड़ी जिम्मेदारी भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को दी गई है. राजनाथ सिंह सीएम फेस पर मुहर लगाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में सीएम के चहरे के लिए बिहार पैटर्न इस्तेमाल किया जाएगा. शिवसेना शिंदे गुट से सांसद नरेश म्हस्के ने यह दावा किया है कि बिहार पैटर्न के तर्ज पर महाराष्ट्र में सीएम तय होगा. बिहार में नितीश कुमार की तरह एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का सीएम बनाया जाएगा।
बता दें कि चुनाव परिणाम को आए दो दिन होने को है लेकिन प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा, इस पर तस्वीर साफ नहीं हुई है। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का नाम सबसे आगे है और इन दोनों के बीच में ही टक्कर है। राज्य में बीजेपी ने जिस तरह प्रदर्शन किया है और जितनी सीटें उसके पास है उससे फडणवीस का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें-
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें