मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के इस्तीफा के बाद सियासी घमासान जारी है. इसी बीच सरकार बनाने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. माना जा रहा है कि BJP की अगुवाई में देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे और एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल ने 10 लोगों को आमंत्रित किया है. शाम 7 बजे देवेंद्र फडणवीस शपथ ले सकते हैं.

इस बीच मंत्रियों की संभावित लिस्ट भी सामने आई है, जिनको देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में जगह मिल सकती है. लिस्ट के हिसाब से एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. वहीं शिवसेना के 12 बागी विधायकों को भी इनाम में मंत्रिपद मिल सकता है.

बीजेपी से कैबिनेट में किसे मिल सकती है जगह?

देवेंद्र फडणवीस – (मुख्यमंत्री)
चंद्रकांत पाटिल

आशीष शेलार
प्रवीण दारेकर
चंद्रशेखर बावनकुले
विजयकुमार देशमुख या सुभाष देशमुख
गणेश नाइक
राधाकृष्ण विखे पाटिल
संभाजी पाटिल निलंगेकर
मंगल प्रभात लोढ़ा
सुधीर मुनगंटीवार
गिरीश महाजन
संजय कुटे
रवींद्र चव्हाण
डॉ. अशोक उइके
सुरेश खाडे
जयकुमार रावल
अतुल सावे
देवयानी फरांडे
रणधीर सावरकर
माधुरी मिसाल

एकनाथ शिंदे ग्रुप से किसे बनाया जा सकता है कैबिनेट मंत्री

एकनाथ शिंदे – (उपमुख्यमंत्री)
गुलाबराव पाटिल
उदय सामंत
दादा भुसे
अब्दुल सत्तार
संजय राठौड़
शंभूराज देसाई
बच्चू कडु
तानाजी सावंतो

फिलहाल महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास सागर बंगले में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक चल रही है. बैठक में महाराष्ट्र भाजपा प्रभारी सीटी रवि, पार्टी नेता चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, प्रवीण दरेकर और अन्य मौजूद हैं.