Nitesh Rane Controversial statement: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) को लेकर विवादित बयान दिया है। नितेश राणे ने कहा कि राहुल-प्रियंका गांधी को चुनाव में सपोर्ट करने वाले राष्ट्र विरोधी तत्व थे। उन्होंने दावा किया कि हमारे पास ऐसी जानकारी है जिन लोगों ने चुनाव में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का समर्थन किया और उनके लिए काम किया, वे राष्ट्र-विरोधी है।

Who Is Nimisha Priya? कौन है निमिषा प्रिया, जिसे यमन में अगले महीने दी जाएगी फांसी, क्या भारतीय नर्स को मृत्युदंड से बचा पाएगी भारत सरकार? जानें किस जुर्म के लिए मिली है फांसी

नितेश राणे ने कहा कि केरल हमारे देश का हिस्सा है और अगर कोई पाकिस्तान के लिए काम करता है या केरल में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार करता है तो हमें इसके बारे में बोलना होगा।

….जब चोरों के साथ हो गया मोये-मोयेः पासबुक प्रिंटिंग मशीन को ATM समझ उड़ा ले गए, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोग बोले- क्या चोर बनेगा रे तू!

बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा, “ऑल इंडिया मुस्लिम लीग जिन्होंने देश के खिलाफ काम किया। उन्होंने वायनाड में उनके (कांग्रेस) साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया था। अगर कोई हमारे देश के खिलाफ बात करता है तो हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए। अगर कोई पाकिस्तान का झंडा फहराता है, तो क्या हमें इसके बारे में बात नहीं करनी चाहिए। बीजेपी नेता ने एक सवाल के जवाब में ये भी कहा कि आतंकवाद और लिटरेसी रेट दोनों अलग-अलग विषय हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में गोहत्या पर प्रतिबंध है। अगर यहां पर ये सब चल रहा होगा तो पुलिस प्रशासन को ऐसे तत्वों को ढूंढकर उन पर कार्रवाई करनी चाहिए, यही मैंने कहा है।

India Richest CM List: चंद्रबाबू नायडू भारत के सबसे अमीर सीएम, ममता बनर्जी देश की सबसे गरीब मुख्यमंत्री, जानें योगी आदित्यनाथ और विष्णु देव साय समेत अन्य राज्यों के सीएम के पास कितनी है संपत्ति

भगवाधारी होगा केरल
राणे ने ये भी कहा, “केरल हमारे देश का हिस्सा है और अगर कोई पाकिस्तान के लिए काम करता है या केरल में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार करता है, तो हमें इसके बारे में बोलना होगा. केरल हमारा है और यह हमारा ही रहेगा. भविष्य में, केरल ‘भगवाधारी’ बनेगा, मुझे इस बात का पूरा भरोसा है.”

Afghanistan-Pakistan War Video: दुनिया के सबसे खतरनाक बॉर्डर ‘डूरंड लाइन’ क्रॉस कर पाकिस्तान में घुसे तालिबानी लड़ाके, घाटक अत्याधुनिक हथियारों से पाक सैनिकों पर कर रहे हमला

एक दिन पहले केरल को कहा था मिनी पाकिस्तान

बता दें कि एक दिन पहले भी नितेश राणे ने केरल को मिनी पाकिस्तान कहते हुए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर विवादित बयान दिया था। नितेश राणे ने कहा था, “केरल में आतंकवादी लोग प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को वोट देते हैं. इस कारण उनकी जीत होती है। केरल ‘मिनी पाकिस्तान’  (Mini Pakistan) बन गया है। राहुल गांधी और प्रियंका को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो मुस्लिमों (Muslims) की वजह से वयनाड से चुनाव जीत पाते हैं। नितेश राणे लोगों को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि केरल में सिर्फ उग्रवादी ही प्रियंका गांधी को वोट देते हैं।

SUCHIR BALAJI: AI रिसर्चर सुचिर बालाजी की अमेरिका में मौत पर मां ने लगाए सनसनीखेज आरोप, बोलीं- ये सुसाइड नहीं मर्डर, FBI करे जांच

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m