महाराष्ट्र सरकार: एक साल पूरा होने पर राज्य के CM फडणवीस ने खुशी जाहिर की. CM ने बताया कि देशभर में Prime Minister की योजना से 9 लाख पंप लगे हैं. उसमें से 7 लाख पंप अकेले राज्य में लगे.महाराष्ट्र सरकार का शुक्रवार (5th December) को एक साल पूरा हो गया है. . CM फडणवीस ने महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया है. सीएम फडणवीस ने एक साल के कार्यकाल पर किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने BJP सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया है. इस दौरान उन्होंने Prime Minister नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई कुसुम योजना का भी जिक्र किया है.Maharashtra Government के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “सरकार का एक साल पूरा होने पर आज मुझे बहुत खुशी हो रही है. महाराष्ट्र की जनता का मैं बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं.” CM ने आगे बताया कि जो हमने सामाजिक योजनाएं तैयार की थी उनको भी हम यशस्विता के साथ चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि चाहें वह Ladli Bahin Yojna हो, Free Electricity की योजना हो सभी चल रही हैं. 

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कुसुम योजना शुरू की है उसमें हम लोगों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाया है.  उन्होंने बताया कि सिर्फ 1 महीने में 45 हजार 911 सोलर पंप लगाकर दुनिया का एक रिकॉर्ड तैयार किया है.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि देशभर में प्रधानमंत्री की योजना से 9 लाख पंप लगे हैं. उसमें से 7 लाख पंप अकेले महाराष्ट्र ने लगाए हैं. इससे हमारे किसानों को दिन में भी बिजली मिल रही है और मुफ्त बिजली मिल रही है. इससे अगले 25 साल तक उन्हें देखने की आवश्यकता नहीं है. सीएम ने कहा कि ऐसी कई योजनाएं हमने शुरू की है और मुझे उम्मीद है कि हमारी सरकार आगे भी ऐसे ही कार्य करती रहेगी. 

विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सरकार के 1 साल पूरा होने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विकास पुरुष सीएम देवेंद्र फडणवीस की सरकार को आज एक साल हो रहा है. जो अभूतपूर्व विकास महाराष्ट्र और मुंबई में हुआ है उसको नजर के सामने रखते हुए हर महाराष्ट्रवासी को बहुत अभिमान होता है कि यहां पर देवेंद्र फडणवीस की सरकार अच्छा सुशासन कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m