Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है। BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। विट्ठल मोरे (Vithal More) ने शिवसेना-UBT से इस्तीफा दे दिया है। मोरे अपना पद छोड़ने से पहले उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ पर हुई पार्टी की बैठक में शामिल हुए थे। विट्ठल मोरे पिछले 10 साल से बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय नेता थे। उनके इस्तीफे से उद्धव को करारा झटका लगा है।
विट्ठल मोरे ने अपने इस्तीफे में पार्टी के अंदर हो रही गतिविधियों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बुधवार को पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में पदाधिकारियों की नई सूची छपी, लेकिन उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
सरकार पर भी लगाए गंभीर आरोप
इस्तीफा देने के साथ-साथ मोरे ने राज्य की महायुति सरकार और खासतौर पर उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर गंभीर आरोप लगाएष उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें राजनीतिक रूप से टारगेट कर रही है। मोरे ने कहा, “एकनाथ शिंदे के आदेश पर मेरे होटल पर आधी रात को तीन बार छापा मारा गया। नगर निगम और पुलिस ने मिलकर मेरे खिलाफ कार्रवाई की, जबकि कोई अनधिकृत निर्माण नहीं था।
शिवसेना से पहले एनसीपी में हुए थे शामिल
बता दें विट्ठल मोरे साल 2012 में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) में शामिल हुए थे। इससे पहले वह एनसीपी पार्टी का हिस्सा थे। एनसीपी में उन्हें सभागृह नेता का पद दिया गया था। इसके बावजूद, वे एनसीपी की कई नीतियों से असंतुष्ट थे। बाद में उन्होंने एनसीपी के सभागृह नेता के पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद उन्हें दरकिनार कर दिया गया था। धीरे-धीरे, मोरे एनसीपी की बैठकों, सभाओं और अन्य गतिविधियों से कटते चले गए।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक