Manikrao Kokate: महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra politics) 17 दिसंबर को सियासी ड्रामे के कारण सुर्खियों में रहा। इस राजनीति ड्रामे का केंद्र बिंदु महाराष्ट्र के खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे रहे। दरअसल मुख्यमंत्री आवास स्कीम के तहत फ्लैट घोटाले में दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने दो साल की सजा और दस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। दो साल की सजा मिलते ही माणिकराव कोकाटे अस्पताल में भर्ती हो गए। इसके बाद पुलिस कोर्ट पहुंत गई। नासिक डिस्ट्रिक्ट और सेशंस कोर्ट ने राज्य के खेल मंत्री और अजित पवार गुट की एनसीपी के वरिष्ठ नेता माणिकराव कोकाटे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। इसके बाद कोकाटे नेधोखाधड़ी और जाली मामले में दो साल की जेल की सजा चुनौती देने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। हालांकि दिनभर चले रजानीतिक नौटंकी के बाद माणिकराव कोकाटे ने अपना इस्तीफा सौंप दिया।

दरअसल डिस्ट्रिक्ट और सेशंस जज पी.एम. बदर ने एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रूपाली नरवाडिया को आदेश दिया था कि सजा पर तुरंत अमल किया जाए। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया था कि अगर जुर्माना अदा नहीं किया गया तो दोषियों को एक महीने की अतिरिक्त जेल भुगतनी होगी। इसी आदेश के आधार पर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की गई। हालांकि, कोर्ट के फैसले के बाद से ही माणिकराव कोकाटे और उनके भाई पहले नॉट रिचेबल बताए जा रहे थे।फिर यह जानकारी सामने आई है कि दोनों किसी निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

कोकाटे की कानूनी टीम ने कोर्ट को बताया कि वह फिलहाल एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने गिरफ्तारी पर चार दिन की रोक लगाने का अनुरोध किया, लेकिन कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि कोई मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं दिया गया और उन्हें सेशन कोर्ट के फैसले के दौरान मौजूद रहना चाहिए था। इसके बाद कोर्ट ने खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे के खिलाफ गिरफ्तारी वांरट जारी कर दिया।

हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई

गिरप्तारी वारंट जारी होते ही खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे भागकर बंबई हाईकोर्ट पहुंचे। मंत्री कोकाटे ने सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट में अपील की और तत्काल सुनवाई की मांग की। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सजा निलंबन याचिका पर सुनवाई करने का आश्वासन दिया। कोकाटे ने अपील में कहा कि सत्र न्यायालय ने मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश को गलत तरीके से बरकरार रखा है।

इस्तीफे के बाद अजित पवार के पास गया मंत्रालय

दिनभर चले सियासी ड्रामे के बाद महाराष्ट्र के खेल मंत्री और NCP नेता मानिकराव कोकाटे ने बुधवार देर शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया। महाराष्ट्र खेल मंत्रालय अब अजित पवार के पास चले गया है। माणिकराव कोकाटे नासिक जिले के सिन्नर निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार के विधायक हैं।

क्या है पूरा मामला

यह मामला 1995 का है और इसमें मुख्यमंत्री कोटे के तहत आरक्षित फ्लैटों के दुरुपयोग का आरोप है। ये फ्लैट कम आय वाले लोगों के लिए हैं जिनके पास कोई अन्य संपत्ति नहीं है। माणिकराव कोकाटे और उनके भाई विजय कोकाटे पर नासिक के कनाडा कॉर्नर इलाके में स्थित ‘निर्माण व्यू अपार्टमेंट’ में दो फ्लैट हासिल करने के लिए फर्जी हलफनामे और दस्तावेज जमा करने का आरोप था।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m