Maharashtra News: चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए हर प्रत्याशी तरह-तरह के उपाय और जतन करता है। कुछ इसी तरह का नजारा महाराष्ट्र के पुणे से आया है। यहां एक दंपती ने पार्षद बनने की चाहत में 5000 किलो चिकन बांट दिया। फ्री में बंट रहे चिकन को लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालात यह हो गई कि 100 मीटर तक लंबी लाइन लग गई।

यह भी पढ़ें: पापा मेरे विधायक हैं, मैं तुम्हारा रेप करूंगा! बीजेपी MLA के बेटे ने युवती का अनगिनत बार बलात्कार किया, बेंगलुरु-लातूर और शिरडी के होटलों में बार-बार ले जाकर पीड़िता के जिस्म को नोंचता रहा

दरअसल महाराष्ट्र में नगर पालिक चुनाव में कुछ दिन शेष रह गए हैं। राज्य चुनाव आयोग कभी भी नगर पालिक चुनाव चुनाव की घोषणा कर सकती है। घोषणा से पहले ही चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें: थैंक्यू ASG राजू, वरना आज हम ED पर…’, सीएम सिद्धरमैया से जुड़े केस की सुनवाई में CJI गवई को ईडी पर क्यों आया गुस्सा? इशारों-इशारों में केंद्र को भी दे डाली नसीहत

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में श्रावण मास 24 जुलाई से शुरू हो रहा है। इससे पहले गटारी रविवार मनाया जाता है। वहीं पुणे महानगरपालिका चुनाव में धनंजय जाधव और पूजा जाधव दंपती पार्षद के लिए चुनाव लड़ने वाले हैं। चुनाव और सावन शुरू होने से ठीक पहले मतदाताओं को रिझाने के लिए इस दंपती ने 5000 किलो चिकन फ्री में बांट दिया। दंपती के इस आय़ोजन ने लोगों का ध्यान खींचा।

यह भी पढ़ें: माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भयानक लैंडस्लाइड, कई लोग घायल, हजारों यात्री फंसे, सामने आया तबाही का Video

चिकन पाने के लिए आधार कार्ड जरूरी

कार्यक्रम की शुरुआत में कहा गया था कि चिकन पाने के लिए लोगों को आधार कार्ड दिखाना होगा और रजिस्ट्रेशन करना होगा। हालांकि जैसे ही योजना की खबर इलाके में फैली, लोग भारी संख्या में पहुंचने लगे। कुछ ही देर में लंबी कतारें लग गईं और अव्यवस्था फैल गई। आयोजकों के लिए भीड़ पर काबू पाना मुश्किल हो गया और आखिरकार आधार कार्ड और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी पर भड़के जेपी नड्डा, बोले-  ‘तर्क में ताकत होती है, चिल्लाने की जरूरत नहीं होती, आखिर क्यों कहा ऐसा?

100 मीटर से भी लंबी लगी लाइन

धनोरी के श्रमिकनगर, भैरवनगर, सादबानगर, मुंजाबावस्ती, परांडेनगर और जकात नाका इलाकों में किचन को बांटा गया। हर जगह चिकन पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई जगहों पर तो लाइनें 100 मीटर से भी लंबी देखी गईं। आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन धार्मिक और सामाजिक भावना के तहत किया गया, लेकिन लोग इसे सीधे तौर पर चुनाव प्रचार का हिस्सा मान रहे हैं। खासकर तब, जब नगर निगम चुनाव सिर पर हैं और चिकन वितरण करने वाले दंपती पार्षद बनने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m