Maharashtra Rummy Game Controversy: महाराष्ट्र ‘रमी गेम’ विवाद में फंसे NCP (अजित पवार गुट) के नेता माणिकराव कोकाटे (Manikrao Kokate) को गेम खेलना महंगा पड़ गया है। सीएम फडणवीस ने माणिकराव कोकाटे को कृषि मंत्री पद से हटा दिया है। हालांकि उनसे कृषि मंत्रालय लेकर तुरंत खेल और अल्पसंख्यक विभाग सौंपा गया। वहीं दत्तात्रेय भरणे को नया कृषि मंत्री नियुक्त किया गया है। यह निर्णय राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की ओर से जारी एक अधिसूचना में लिया गया।
बता दें किकोकाटे तब विवादों में आ गए थे जब महाराष्ट्र विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे मोबाइल पर ऑनलाइन ‘रमी’ गेम खेलते हुए दिखे थे। यह वीडियो शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार और जितेंद्र आव्हाड द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया था। इससे पहले, कोकाटे उस समय भी आलोचना के घेरे में आए थे जब उन्होंने किसानों की तुलना भिखारियों से कर दी थी, जिससे राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई थी।

हालांकि माणिकराव कोकाटे ने आरोपों को नकारते हुए कहा था कि वह केवल एक पॉप-अप बंद कर रहे थे, रमी गेम नहीं खेल रहे थे। उन्होंने आलोचकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी थी, लेकिन एक विधायी जांच में खुलासा हुआ कि वे करीब 18 से 22 मिनट तक मोबाइल गेम में संलग्न थे, जबकि उन्होंने सिर्फ 10-15 सेकंड की बात कही थी।
कोकाटे ने मांगी थी माफी
विपक्ष द्वारा डिप्टी सीएम अजित पवार से कोकाटे के इस्तीफे की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन कोकाटे को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। उन्होंने माफ़ी मांगी और आगे ऐसा न करने का वादा किया था।
मणिकराव कोकाटे का विवादों से है गहरा नाता
21 जनवरी 2025
बयान — योजना में 2-4% भ्रष्टाचार होने का मतलब ये नहीं है कि उसे बंद कर दिया जाए!
(एक रुपया फसल बीमा योजना पर)
“योजना में कुछ अनियमितताएँ हुई हैं पर किसी भी योजना में 2-4 प्रतिशत भ्रष्टाचार होने का मतलब यह नहीं है कि उसे बंद कर दिया जाए!
14 फरवरी 2025
बयान—“भिखारी भी एक रुपया नहीं लेते, लेकिन सरकार इसी रकम का फसल बीमा दे रही है और इसका भी दुरुपयोग हो रहा है”
20 फ़रवरी 2025
फर्जी दस्तावेज मामले में दो साल की सजा मिली, फिर जमानत
महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता माणिकराव कोकाटे और उनके भाई सुनील कोकाटे को नासिक की जिला अदालत ने साल 1995 और 1997 के दौरान फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके मुख्यमंत्री कोटे के तहत दिए गए फ्लैटों को हड़पने के मामले में दो साल की सजा सुनाई थी।
साथ ही उन पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है था। हालांकि, नासिक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने फैसले के दो घंटे बाद ही मंत्री माणिकराव कोकाटे को 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी।
24 फरवरी 2025
बयान— “अब पीए और ओएसडी की नियुक्ति भी मुख्यमंत्री कर रहें हैं, हमारे हाथ में कुछ नहीं है!”
4 अप्रैल 2025
बयान—किसान फसल बीमा का पैसा शादियों में खर्च करते हैं!
“किसान कर्ज माफी के इंतजार में 5 से 10 साल तक कर्ज नहीं भरते हैं। कृषि योजनाओं से प्राप्त धन को इच्छित उद्देश्यों पर खर्च नहीं करते, बल्कि इसका उपयोग सगाई समारोहों और शादियों में खर्च कर देते हैं. किसान एक भी रुपए का निवेश खेती में नहीं करते।
20 जुलाई 2025
सदन में रमी खेलते दिखे कृषि मंत्री, वीडियो वायरल
NCP (शरदचंद्र पवार) विधायक रोहित पवार ने रविवार को अपने X हैंडल पर विधान परिषद के मानसून सत्र के दौरान अपने मोबाइल फोन पर कोकाटे का रमी खेलते वीडियो क्लिप पोस्ट किया जिससे राजनीतिक बवाल मच गया।
22 जुलाई 2025
बयान — कहा सरकार ही भिखारी है!
“असल में सरकार ही भिखारी है, सरकार किसानों को एक रुपया नहीं देती, बल्कि उनसे एक रुपया लेती है(फसल बीमा के लिए) सरकार खुद भिखारी है, क्योंकि वो किसानों से 1 रुपये ले रही है. मेरे बयान को अलग तरह से समझा गया।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक