Thief Sandalwood Tree From District Magistrate House: जनता के रक्षक के घर ही अगर चोरी हो जाए वो भी पुलिसवालों की सुरक्षा में तो हैरान लाजमी है। मामला DM के सरकारी आवास से चंदन पेड़ की चोरी का है। जी हां… महाराष्ट्र के हिंगोली (Hingoli) जिले के जिलाधिकारी आवास (District Magistrate) के सरकारी आावास से चोरों ने चंदन के पेड़ की चोरी कर ली। वहीं घर की सुरक्षा में तैनात गार्ड और पुलिस वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। चोर का पता लगा रही है।
जानकारी के अनुसार हिंगोली जिले जिलाधिकारी राहुल गुप्ता के सरकारी आवास से चोरों ने रविवार को चंदन का पेड़ चुरा लिया। हालांकि, चंदन के पेड़ के चोरी होने की जानकारी तब लगी, जब जिलाधिकारी सुबह आवास से बाहर निकल रहे थे। घटना सामने आने के बाद हिंगोली पुलिस हरकत में आ गई।
जिलाधिकारी घर में सो रहे थे तभी हुई वारदात
पुलिस के मुताबिक चोरी रविवार की रात 2 से 3 बजे के आसपास हुई है। सरकारी बंगले में जब जिलाधिकारी सो रहे थे, तभी चोर आया और चंदन के पेड़ का बीच का भाग काटकर चला गया। जिस वक्त चोरी हुई, उस समय दो पुलिस गार्ड ड्यूटी पर थे. मगर किसी को भी खबर नहीं हुई। सुबह ज़ब जिलाधिकारी बाहर निकले तो घर के दरवाजे के ठीक बाहर खड़ा चंदन का पेड़ जड़ से कटा हुआ था।
सुबह आवास से बाहर निकल रहे थे तो पता चला
जिलाधिकारी राहुल गुप्ता ने जब पास जाकर देखा तो पेड़ के बीच का हिस्सा कोई काटकर ले गया था। घटना सामने आने के बाद जिलाधिकारी के बंगले पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट व पुलिस की टीम जांच के लिए दाखिल हुई। फिलहाल का कहना है कि चोर की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक