WaqF: वक्फ कानून को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में बयानबाजी का दौरा जारी है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिंदे गुट के नेता ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने शिवसेना यूबीटी को घेरते हुए मुस्लिम समुदाय पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय निरुपम ने कहा कि कई बिजनेस करने वाले मौलानाओं ने वक्फ की जमीन पर कब्जा कर रखा है, जिसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने उद्धव ठाकरे को मुस्लिम हृदय सम्राट बताया है.

‘तमिलनाडु के नेता तमिल में सिग्नेचर नहीं करते’ रामेश्वर में CM स्टालिन पर PM मोदी का वार, बोले- कुछ लोगों को रोते रहने की आदत है

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय निरुपम कहा, “महाराष्ट्र सरकार की तरफ से एक रिपोर्ट बननी चाहिए, 90 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन वक्फ के पास है यह सबको पता होना चाहिए. कांग्रेस वालों ने इन जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है, इस बात को उजागर करना चाहिए. कई बिजनेस करने वाले मौलानाओं ने कब्जा कर रखा है उसकी जांच होनी चाहिए.”

जैकलीन फर्नांडिस पर टूटा दुखों का पहाड़, मां किम फर्नांडिस का हुआ निधन, तस्वीरों में दोनों की बॉन्डिंग देख आंखें हो जाएंगी नम

संजय निरुपम ने आगे कहा, “शिवसेना यूबीटी ने वक्फ के खिलाफ अपनी भूमिका रखी तक राजसभा में यूबीटी वाले तिलमिला गए और संजय राउत ने नीचे स्तर पर जाकर प्रफुल पटेल को दलाल और दाऊद का आदमी बताया. सच तो यह है कि वक्फ के बाद उद्धव की पार्टी और संजय राउत का स्तर काफी गिर गया है और मुझे लगता है अब संजय राउत को इस बात का एहसास हो गया है कि उन्होंने गलत भूमिका ले ली है. चंद मुस्लिम वोटों के लिए समझौता किया है मुस्लिम संगठन से पैसा मिल रहा है उसके लिए इन्होंने यह किया है.”

BJP Foundation Day: दिल्ली में BJP के स्थापना दिवस पर जश्न का माहौल, CM रेखा गुप्ता बोलीं- हर बूथ और हर जिलों में काम करने का परिणाम है कि आज…

इसके अलावा रामनवमी को लेकर संजय निरुपम ने कहा, “यह बहुत ही शर्मनाक बात है, जब पूरे देश का हिंदू राम का जन्म मनाएगा तो कुछ जिहादी प्रवृति के मुस्लमान जानबूझकर माहौल खराब करते है इसलिए सरकार को आकर अलर्ट लगाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, हिंदू त्यौहार पर अलर्ट रखना शर्म की बात है दुर्भाग्यपूर्ण है, हिंदुस्तान में हिंदुओं को अपनी शोभा यात्रा निकालने के लिए कोर्ट जाना पड़ता है.”

फेयरवेल स्पीच, चेहरे पर मुस्कान, चंद मिनटों में मंच पर चली गई छात्रा की जान, हार्ट अटैक से मौत, Video

उद्धव मुस्लिम हृदय सम्राट
संजय निरुपम ने आगे कहा, पश्चिम बंगाल की राजनीति सेक्यूलर लोगों के चलते चलती है, वहां हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे भी ममता बनर्जी के नक्शे कदम पर चल रहे है, महाराष्ट्र के ममता बनर्जी हो गए है. मुसलमानों का नया मसीहा बन गए हैं, मुस्लिम हृदय सम्राट बन गए हैं.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m