Jalgaon Clash: नए साल के पहले दिन ही महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव में बवाल हुआ है। जलगांव जिले के पलाधी गांव में मंगलवार की रात गाड़ी का हॉर्न (car horn) बजाने को लेकर दो गुटों के बीच शुरू हुई बहसबाजी ने हिंसक रूप ले लिया। इसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ। मौके पर महाराष्ट्र पुलिस पहुंच गई है। हालात को काबू करने की कोशिश में जुटी हुई है।

Drink And Drive Cases: नए साल के जश्न में ‘जाम छलकाना’ पड़ा महंगा, ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में पुलिस ने इतने लोगों का काटा चालान, उतर गया पूरा नशा

दरअसल यह विवाद तब शुरू हुआ जब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटिल (Gulab Raghunath Patil) के परिवार को ले जा रहे वाहन के चालक ने तेज हॉर्न बजा दिया। इससे लोग नाराज हो गए। इसके बाद ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई।

Ferrari Viral Video: 5 करोड़ की फरारी को खींचने आई बैलगाड़ी, मुंबई बीच पर दिखा ये अजब-गजब नजारा, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया

इसेक बाद दोनों के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई। गुस्साई भीड़ ने पथराव कर दुकानों और वाहनों में आग लगा दी। जलगांव के कई इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने करीब 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है।

Generation Beta 2025: नया साल साथ लाया नया युग, आज से पैदा हुए बच्चे होंगे ‘जेनरेशन बीटा’ के… जानिए इन्हें क्यों कहा जा रहा ‘AI जेनरेशन’

हालात को कंट्रोल करने गांव में कर्फ्यू लगाया गया

जलगांव एएसपी कविता नेरकर ने बताया कि गांव में कल शाम 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। मंगलवार की रात धारण गांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पर्दा गांव में दो गुटों के बीच मामूली विवाद पर झगड़ा हुआ, जिसमें कुछ दुकानों में आग लगा दी गई। हमने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है, फिलहाल स्थित नियंत्रण में है। आंतरिक विवाद को लेकर घटना हुई। अज्ञात 20-25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव वालों से अपील है कि कानून के खिलाफ न जाएं और शांति बनाएं रखें।

SUCHIR BALAJI: AI रिसर्चर सुचिर बालाजी की अमेरिका में मौत पर मां ने लगाए सनसनीखेज आरोप, बोलीं- ये सुसाइड नहीं मर्डर, FBI करे जांच

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m