मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर एक बार फिर सस्पेंस बढ़ गया है. शिवसेना ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर सरकार बनाने के लिए समय मांगा है. लेकिन राज्यपाल ने समय देने से इनकार कर दिया है. राज्यपाल ने शिवसेना को सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने 24 घंटे का समय दिया था.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के पखवाड़े भर बाद आखिरकार सरकार को लेकर उहापोह खत्म नजर आ रहा था, लेकिन अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. महाराष्ट्र में शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने का दावा राज्यपाल के समक्ष पेश अटकले लगाई जा रही थी. लेकिन कांग्रेस व एनसीपी ने समर्थन पत्र नहीं सौंपा है.

 

शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे ने राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद कहा कि राज्यपाल के द्वारा दिए गए 24 घंटे की मियाद के बाद आज यहां वे मिलने पहुंचे थे. वहीं महाराष्ट्र में स्थायी सरकार बनाने को लेकर राज्यपाल से 48 घंटे का वक्त और मांगा है, जिसे राज्यपाल ने देने से मना कर दिया. ठाकरे ने यह भी बताया कि अभी उनका दावा खारिज नहीं हुआ है.

वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि अभी एनसीपी से चर्चा के बाद शिवसेना को समर्थन देने पर सहमति बनाई जाएगी. फिलहाल अभी समर्थन नहीं दिया है.

इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने महाराष्ट्र के विधायकों से लंबी चर्चा की, इसमें प्रियंका गांधी भी भागीदार बनीं और विधायकों की रायशुमारी में शामिल हुईं.

इधर एनसीपी ने सुबह से ही स्पष्ट कर दिया था कि कांग्रेस के समर्थन पर ही उनका समर्थन होगा. पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा था कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है, और कांग्रेस के समर्थन देने के निर्णय के साथ ही उनका निर्णय शामिल होगा.