पवन दुर्गम, बीजापुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 63 के निजामाबाद हाइवे पर तिमेड़ में बने ब्रिज पर लाईट लगने से इसमें रौशनी हो गई है. जिला पंचायत सदस्य की पहल से यहां लगे लाईट को और आकर्षक कर जल्द ही इसका लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक द्वारा किया जाएगा.

क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने बताया कि 662 मीटर लंबे तिमेड़ ब्रिज में शाम ढलते ही अंधेरा पसर जाता था. वहीं ब्रिज पर आसामाजिक तत्वों सक्रिय हो जाते थे. रात के अंधेरे में ब्रिज से आना जाना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे थे. जिसे देखते हुए उन्होंने क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी से चर्चा कर डीएमएफ की राशि से ब्रिज के ऊपर दोनों तरफ हाई मास्ट लाईट लगवाया है.

ताटी के मुताबिक, लाईट लगने से ब्रिज में रौशनी हो गई है. उन्होंने बताया कि चूंकि तिमेड़ ब्रिज महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ का सेतु है. इस वजह से यहां और आकर्षक रूप से विद्युतसज्जा कर जल्द ही इसका लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी से करवाया जाएगा.

लल्लूराम.कॉम से चर्चा में बीजापुर विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग थी कि तिमेड ब्रिज पर लाइटिंग कराया जाए. जनता की मांग पर 662 मीटर लाइटिंग का कार्य कराया जा रहा है. क्षेत्रवासियों की मांग के आधार पर तिमेड और तारलागुड़ा में भी भव्य स्वागत द्वारा बनाने की योजना को अमल में लाया जाएगा. तेलांगाना और महाराष्ट्र की सीमा से लगे होने की वजह से लाइटिंग और स्वागत द्वारा आवश्यक भी है.