![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में बड़ा हादसा हो गया. एक आवसीय इमारत का छत गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन से चार लोगों के फंसे होने की आशंका है. ठाणे नगर निगम ने कहा है कि फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
जानकारी के मुताबिक, एक बड़ा स्लैब पांचवे फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर पर गिर गया. इमारत का नाम साईं सिद्धी है. यह इमारत उल्हासनगर के नेहरू चौक पर स्थित है. घटना रात साढ़े 9 बजे के करीब की बताई गई है. यह बिल्डिंग पांच फ्लोर की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 9 बजे 5वीं मंजिल का स्लैब नीचे गिरा और चौथी, तीसरी, दूसरी व पहली मंजिल की छत को तोड़ते हुए नीचे आ गया. घटना के समय 5वीं और पहली मंजिल में लोग मौजूद थे. बाकी मंजिल खाली थी. इमारत करीब 26 साल पुरानी है. इस इमारत में 29 परिवार रहते थे. अब तक मलबे से 7 शवों को निकाला जा चुका है. कई लोगों के फंसे होने की आशंका भी है.
इसे भी पढ़े- पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव बंदोपाध्याय का तबादला, केंद्र सरकार ने दिल्ली में रिपोर्ट करने का दिया निर्देश
नगर निगम के अधिकारी फायर ब्रिगेड टीम के साथ घटनास्थल पर है. ये लोग मलबे में फंसे लोगों को निकालने में लगे हुए हैं.
read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक