मुंबई। कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के एक और अस्पताल में आग लग गई. ठाणे के प्राइम क्रिटिकेअर हॉस्पिटल में बुधवार सुबह आग लग गई. आग लगने के बाद मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया. इस दौरान चार मरीजों की मौत हो गई. यह आंकड़ा और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

ठाणे महानगर पालिका के एक अफसर के अनुसार, घटना ठाणे के मुंब्रा की है. यहां आज सुबह 03:40 बजे प्राइम क्रिटिकेअर अस्पताल में आग लग गई, दो दमकल और एक बचाव वाहन घटनास्थल पर हैं, आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. दूसरे अस्पताल में मरीजों की शिफ्टिंग के दौरान चार ने दम तोड़ दिया है.

इसे भी पढ़े- एक गेंद में जीत के लिए 6 रन की थी दरकार, स्ट्राइक पर थे पंत, जानिए कैसे आरसीबी ने जीता मैच

इस अस्पताल में भी लगी थी आग

इससे पहले मुंबई से सटे विरार इलाके में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगी थी. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. हॉस्पिटल में 17 कोरोना मरीज ICU में थे, जिसमें से 14 की मौत हुई थी. आग लगने के समय पूरे अस्पताल में कुल 90 मरीज थे और तीन आईसीयू मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था.

इसे भी पढ़े- इंडिया में ऑक्सीजन संकट के बीच ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा काम, जमकर हो रही है तारीफ

विरार में आग से पहले नासिक महानगरपालिका द्वारा संचालित डा. जाकिर हुसैन अस्पताल के ऑक्सीजन टैंक लीक हो गई. इसे रोकने के लिए मरीजों को आक्सीजन की आपूर्ति कुछ समय के लिए रोक दी गई. इस वजह 24 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी, जो वेंटिलेटर पर थे.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material