Bangladeshi Womens Arrested: महाराष्ट्र पुलिस (maharashtra police) का अवैध बांग्लादेशियों (Illegal Bangladeshi ) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई, ठाणे और राज्य के तीन अन्य जिलों में कार्रवाई करते हुए भारत में अवैध रूप से रह रहे 16 बांग्लादेशी नागरिक (16 Bangladeshi nationals) को गिरफ्तार किया। इनमें ठाणे से तीन बांग्लादेशी महिलाओं को भी गिरफ्तार (Three Bangladeshi women arrested) किया है। ये तीनों सही दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके बाद पुलिस ने इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह महिलाएं होटल में वेटर के रूप में काम करती थीं।

US Terror Attack Video: अमेरिका आतंकी हमले का आया वीडियो, नरसंहार करते दिखा हमलावर, आरोपी US आर्मी का ही पूर्व सैनिक निकला, ISIS से था प्रेरित, यूएस के न्यू ऑर्लियंस में हमले की पढ़े इनसाइड स्टोरी

इससे पहले महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई, ठाणे और राज्य के तीन अन्य जिलों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेश के 16 नागरिकों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) स्थानीय पुलिस की मदद से अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Puneet Khurana Suicide: पुनीत-मनिका की लव स्टोरी में तीसरे किरदार की हुई एंट्री, इस वजह से दंपति में हुई थी तनातनी?

ठाणे जिले में एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को मनकोली क्षेत्र में प्रेरणा कॉम्प्लेक्स स्थित एक गोदाम पर छापा मारा और वहां बांग्लादेश के सात व्यक्तियों को काम करते हुए पाया। नारपोली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उन लोगों की उम्र 26 से 54 वर्ष के बीच है और वे भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके।

24 घंटे… तीन बड़े शहर में 3 आतंकी हमले और दहल उठा ‘अंकल सैम’, न्‍यू ऑर्ल‍ियन्‍स में ट्रक अटैक, लास वेगास में ट्रंप होटल के पास बम विस्फोट और न्यूयॉर्क में मास शूटिंग, अमेरिका में हुए तीनों हमलों में क्या है कनेक्शन, इसके पीछे आतंकी या LGBTQ+ का हाथ?

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से 35 हजार रुपये मूल्य के मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त किया है। अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Nandi Suicide Video: छत से कूदकर ‘नंदी’ ने किया सुसाइड? सामने आया खौफनाक वीडियो, लोग बोले- कयामत आने वाली है

जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बनवाए

महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी बताया कि आरोपियों ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बनवाए। पुलिस ने उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम और अन्य प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों के तहत पांच मामले दर्ज किए हैं। अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही एटीएस ने विशेष अभियान के तहत पिछले महीने 19 मामलों में 43 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया।

Diljit Dosanjh Meets PM Modi: दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी से कि मुलाकात, प्रधानमंत्री ने कहा- हिन्दुस्तान के गांव का लड़का नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है, Watch Video

एक दिन पहले 9 को किया था गिरफ्तार

एक दिन पहले ही महाराष्ट्र एटीएस (ATS) ने अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। एटीएस (ATS) के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले चार दिनों में मुंबई, नासिक, नांदेड और छत्रपति संभाजीनगर में स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई की गई। नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आठ पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

बाइक समेत कुएं में कूदा युवक, बचाने पहुंचे 4 लोगों ने भी गंवाई जान, ये है पूरा मामला

घाटकोपर इलाके में पुलिस ने पकड़े थे तीन बांग्लादेशी

बता दें कि इससे पहले मुंबई के घाटकोपर इलाके में पुलिस ने तीन बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने तीनों को पकड़ने के बाद दस्तावेजों की जांच की तो पाया कि उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है। पुलिस के अनुसार, आरोपी कई वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और स्थानीय कानूनों के तहत उनकी पहचान का कोई दस्तावेज नहीं था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शकील यारुल शेख (23), आलम अलाउद्दीन शेख (27 वर्ष) और रासल अकबर शेख (32) के रूप में हुई थी।

Puneet Khurana Suicide: पुनीत-मनिका की लव स्टोरी में तीसरे किरदार की हुई एंट्री, इस वजह से दंपति में हुई थी तनातनी?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m